Mirzapur Web Series आरोपितों से पूछताछ करने के लिए दोबारा मुंबई जाएगी मीरजापुर पुलिस, कल टीम होगी रवाना

Mirzapur Web Series वेब सीरीज के आरोपितों से पूछताछ करने के लिए देहात कोतवाली पुलिस एक बार फिर मुंबई जाएगी। इसके लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति ली जाएगी। इस बार भी उनसे पूछताछ नही हुई तो वापस आकर उनको बुलाने के लिए लीगल नोटिस भेजने का काम करेगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:52 PM (IST)
Mirzapur Web Series आरोपितों से पूछताछ करने के लिए दोबारा मुंबई जाएगी मीरजापुर पुलिस, कल टीम होगी रवाना
Mirzapur Web Series वेब सीरीज के आरोपितों से पूछताछ करने के लिए देहात कोतवाली पुलिस एक बार फिर मुंबई जाएगी।

मीरजापुर, जेएनएन। Mirzapur Web Series वेब सीरीज के आरोपितों से पूछताछ करने के लिए देहात कोतवाली पुलिस एक बार फिर मुंबई जाएगी। इसके लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति ली जाएगी। इस बार भी उनसे पूछताछ नही हुई तो वापस आकर उनको बुलाने के लिए लीगल नोटिस भेजने का काम करेगी। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि टीम वेब सीरीज के आरोपितों के घर का पता लगा चुकी है । पूछताछ के लिए वहां गई हुई थी लेकिन करेली बांद्र सांताक्रूज  अंधेरी  बोरी बेरी आदि इलाके में स्थित  प्रोड्यूसर रितेश साधवानी,  फरहान अख्तर , अमेजन प्राइम कंपनी  और भौमिक गोंडलिया के मकान में ताला लगा हुआ था ।इसके चलते पुलिस  आरोपितों से संपर्क नहीं कर पाई और उसे लौटना पड़ा। कुछ दिनों बाद  एक बार फिर उनसे पूछताछ करने के लिए मुंबई जाएगी। दोबारा पूछताछ ना होने पाने पर उनको लीगल नोटिस भेजकर पूछताछ करने के लिए यहाँ बुलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी