UP Board Result 2021 : खत्म हुआ इंतजार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट कुछ घंटों में

रिजल्ट को लेकर यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के छात्रों का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। बोर्ड बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट 31 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे जारी करेगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार जनपद 103940 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:41 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 03:19 PM (IST)
UP Board Result 2021 : खत्म हुआ इंतजार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट कुछ घंटों में
रिजल्ट को लेकर यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। रिजल्ट को लेकर यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के छात्रों का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। बोर्ड बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट 31 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे जारी करेगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार जनपद 103940 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के 52873 व इंटर के 51067 परीक्षार्थी शामिल है।

कोरोना महामारी के चलते यूपी बोर्ड ने भी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के निरस्त कर दी थी। ऐसे में रिजल्ट के स्वरूप को लेकर परीक्षार्थियों की चिंता स्वभाविक है। हालांकि सीआइएससीई व सीबीएसई के लगभग शतप्रतिशत रिजल्ट को लेकर यूपी बोर्ड के छात्रों में उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद हैं कि दोनों बोर्डों की भांति यूपी बोर्ड का भी रिजल्ट भी अच्छा होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद राय ने बताया कि जनपद के सभी 402 विद्यालयों के विद्यार्थियों का पिछली कक्षाओं का परीक्षा का रिकार्ड भी बोर्ड को प्रेषित किया गया है। ऐसे में पिछली कक्षाओं के आधार पर बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा।

दस जिलों में हाईस्कूल व इंटर में छात्रों की संख्या इस प्रकार है।

जिला- हाईस्कूल- इंटर

वाराणसी- 52873- 51067

चंदौली -37044- 30086

भदोही-  28604- 25626

जौनपुर - 88851- 78307

मीरजापुर-  39024- 31033

गाजीपुर-   91494- 86282

आजमगढ़-  104500- 94109

मऊ-  48180- 43078

सोनभद्र - 26933- 18265

बलिया- 84416- 78790

chat bot
आपका साथी