UP Board : वाराणसी सहित आठ मंडलों में 13 फरवरी से 22 फरवरी तक होगी प्रायोगिक परीक्षाएं

यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं अप्रैल में होने की संभावना है। वहीं प्रायोगिक परीक्षाएं दो चरणों में तीन फरवरी से होगी। वाराणसी सहित आठ मंडलों में प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 22 फरवरी तक होंगी। बोर्ड ने गुरुवार को प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 07:10 AM (IST)
UP Board : वाराणसी सहित आठ मंडलों में 13 फरवरी से 22 फरवरी तक होगी प्रायोगिक परीक्षाएं
वाराणसी सहित आठ मंडलों में प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 22 फरवरी तक होंगी।

वाराणसी, जेएनएन। यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं अप्रैल में होने की संभावना है। वहीं प्रायोगिक परीक्षाएं दो चरणों में तीन फरवरी से होगी। वाराणसी सहित आठ मंडलों में प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 22 फरवरी तक होंगी। बोर्ड ने गुरुवार को प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है।

इंटरमीडिएट में पचास फीसद आंतरिक परीक्षक व पचास फीस वाह्य परीक्षक परीक्षार्थियों का मूल्यांकन करेंगे। वहीं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा का भी केंद्र बनाया जाएगा। उन्हीं केंद्रों पर व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा देनी होगी। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी आदेश में सभी विद्यालयों को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रायोगिक परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी विद्यालयों को सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराने का निर्देश है। वहीं इसकी रिकार्डिंग भी विद्यालयों को सुरक्षित रखनी होगी ताकि बोर्ड द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जा सके। डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों को प्रैक्टिकल 30 जनवरी तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया है।

15 विद्यालयों का दोबारा सत्यापन कर बोर्ड को भेजी रिपोर्ट

त्रुटिपूर्ण डाटा अपलोड करने के कारण बोर्ड ने ऐसे विद्यालयों का दोबारा भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी थी। जनपद में ऐसे 15 विद्यालय रहा। डीआइओएस ने इन विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर आनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करा दी है। इन विद्यालयों में बाउंड्रीवाल नहीं है। विद्यालयों की सूचनाएं सही थी।

जनपद में 100921 परीक्षार्थी

दसवीं व बारहवीं इस वर्ष जनपद में करीब 100921 परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे। गत वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षाॢथयों की संख्या करीब एक हजार घटी है। वर्ष 2020 की परीक्षा में 102308 परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि वर्ष 2021 में हाईस्कूल में 52303 व इंटरमीडिएट में 48418 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है।

chat bot
आपका साथी