यूपी बोर्ड 2021 दसवीं परीक्षा : वाराणसी में 27 विद्यालयों ने किया वेबसाइट पर किया अंक अपलोड

यूपी में एक साथ सभी विद्यालयों द्वारा हाईस्कूल के छात्रों का अंक अपलोड करने के कारण पहले दिन वेबसाइट धीमा चलने की शिकायत मिली है। हालांकि बोर्ड ने अब अंक अपलोड करने के लिए 20 मई तक का मौका दे दिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:39 AM (IST)
यूपी बोर्ड 2021 दसवीं परीक्षा : वाराणसी में 27 विद्यालयों ने किया वेबसाइट पर किया अंक अपलोड
वाराणसी में पहले दिन महज 27 विद्यालय ही वेबसाइट पर अर्द्धवार्षिक व प्री-बोर्ड एग्जाम अंक अपलोड कर सके।

वाराणसी, जेएनएन। सीबीएसई व सीआइएससीई के तर्ज पर यूपी बोर्ड भी अब हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस क्रम में विद्यालयों को तत्काल दसवीं के विद्यार्थियों को अर्द्धवार्षिक व प्री-बोर्ड एग्जाम का अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि पहले दिन महज 27 विद्यालय ही वेबसाइट पर अर्द्धवार्षिक व प्री-बोर्ड एग्जाम अंक अपलोड कर सके। सर्वर डाउन होने के कारण विद्यालय प्रबंधन पूरे दिन परेशान रहा। बहरहाल बोर्ड के इस कदम से हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त होने की संभावना है। वहीं हाईस्कूल के छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रमोट होने की उम्मीद जग गई है।

यूपी बोर्ड ने पहले हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से कराने का एलान किया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए बाद में आठ मई से परीक्षा कराने के लिए संशोधित टाइम टेबल जारी किया। वहीं कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते बोर्ड फिर परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाईस्कूल के छात्रों को बोर्ड इंटरनल असेसमेंट के आधार प्रमोट करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। हालांकि अभी तक हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त करने या छात्रों को प्रमोट करने की घोषणा बोर्ड ने नहीं की है। बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से सूबे के सभी विद्यालयों को 24 घंटे के भीतर दसवीं के छात्रों का अर्द्धवार्षिक व प्री-बोर्ड एग्जाम का अंक वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया था। ऐसे में मंगलवार को बोर्ड की वेबसाइट पर अचानक लोड बढ़ गया। वेबसाइट धीमे चलने के कारण ज्यादातर विद्यालय निर्धारित समय सीमा के भीतर अंक वेबसाइट पर अपलोड नहीं कर सके। इसे देखते हुए बोर्ड ने विद्यालय को वेबसाइट पर अंक अपलोड करने के लिए 20 मई तक की मोहलत दे दी है।

17 विद्यालयों ने नहीं कराया प्री-बोर्ड

जनपद में 402 विद्यालयों में 17 विद्यालय ने किन्हीं कारणवश प्री-बोर्ड नहीं करा सके हैं। ऐसे विद्यालयों से छमाही का अंक वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

70 अंक का ही प्राप्तांक

हाईस्कूल में 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन पर निर्धारित है। बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन का अंक पहले ही मंगा लिया था। ऐसे में अब प्रत्येक विषय में 70 अंक का ही प्राप्तांक बोर्ड को भेजना है।

बोर्ड ने अब अंक अपलोड करने के लिए 20 मई तक का मौका दे दिया है

सूबे में एक साथ सभी विद्यालयों द्वारा हाईस्कूल के छात्रों का अंक अपलोड करने के कारण पहले दिन वेबसाइट धीमा चलने की शिकायत मिली है। हालांकि बोर्ड ने अब अंक अपलोड करने के लिए 20 मई तक का मौका दे दिया है। सभी विद्यालयों को निर्धारित अवधि से पहले वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अंक अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

 -डा. वीपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक \\B

जनपद में परीक्षार्थी

52873 परीक्षार्थी पंजीकृत \\B

31 राजकीय विद्यालय

106 अशासकीय विद्यालय

265 वित्तविहीन विद्यालय

402 कुल विद्यालय विद्यालय

chat bot
आपका साथी