UP Board 2021 : प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों की भी लगेगी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी, 406 विद्यालयों में 3500 टीचर नियुक्त

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब आठ मई से होंगी। संशोधित टाइम टेबल जारी होने के बाद वाराणसी में परीक्षाओं की तैयारी एक बार तेज कर दी गई है। कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए डीआइओएस ने सभी विद्यालयों से शिक्षकों की सूची मांगी गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:10 AM (IST)
UP Board 2021 : प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों की भी लगेगी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी, 406 विद्यालयों में 3500 टीचर नियुक्त
हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में करीब 4500 कक्ष निरीक्षकों की जरूरत पड़ेगी।

वाराणसी, जेएनएन। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब आठ मई से होंगी। संशोधित टाइम टेबल जारी होने के बाद परीक्षाओं की तैयारी एक बार तेज कर दी गई है। कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए डीआइओएस ने सभी विद्यालयों से शिक्षकों की सूची मांगी गई है ताकि अंतिम रूप दिया जा सके। वहीं परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग से 1000 शिक्षकों की भी सूची मांगी गई है।

हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में करीब 4500 कक्ष निरीक्षकों की जरूरत पड़ेगी। जबकि जनपद के 406 विद्यालयों में करीब 3500 शिक्षक नियुक्त हैं। इसमें 137 राजकीय व अशासकीय विद्यालयों ने 1768 अध्यापक शामिल है। शेष वित्तविहीन विद्यालय के अध्यापक हैं। राजकीय व अशासकीय विद्यालयों ने शिक्षकों की सूची सौंप दी है। जबकि वित्त विहीन विद्यालयों को गुरुवार तक शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। डीआइओएस डा. वीपी ङ्क्षसह ने ज्यादातर विद्यालयों ने शिक्षकों की सूची सौंप दी है। इसके आधार पर कक्ष निरीक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। इस बीच पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। ऐसे में कक्ष निरीक्षकों की सूची में तीन दिन और समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रधानाचार्यों की बैठक इसी माह में 15 अप्रैल के बाद बुलाने का निर्णय लिया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए दो चरणों में वर्चुअल बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है।

दस जिलों में हाईस्कूल व इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार

जिला      हाईस्कूल    इंटर  

वाराणसी  52873    51067

चंदौली   37044    30086

भदोही   28604    25626

जौनपुर    88851    78307

मीरजापुर  39024    31033

गाजीपुर   91494    86282

आजमगढ़  104500    94109

मऊ      48180    43078

सोनभद्र  26933    18265

बलिया    84416    78790

chat bot
आपका साथी