UP Board 2021 : मानक बदलने से घटेंगे परीक्षा परीक्षा केंद्र, 25 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट

यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों का मानक बदल दिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए पहले जहां एक केंद्र पर 250 से 500 परीक्षार्थी आवंटित करने की योजना थी। वहीं अब कोरोना का प्रकोप कम होते ही पुन एक केंद्र पर 500 से 1000 आवंटित करने का निर्णय लिया है।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 12:10 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 12:10 PM (IST)
UP Board 2021 : मानक बदलने से घटेंगे परीक्षा परीक्षा केंद्र, 25 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट
कोरोना महामारी को देखते हुए पहले जहां एक केंद्र पर 250 से 500 परीक्षार्थी आवंटित करने की योजना थी।

वाराणसी, जेएनएन। यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों का मानक बदल दिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए पहले जहां एक केंद्र पर 250 से 500 परीक्षार्थी आवंटित करने की योजना थी। वहीं अब कोरोना का प्रकोप कम होते ही पुन: एक केंद्र पर 500 से 1000 आवंटित करने का निर्णय लिया है। नए मानक के संबंध में बोर्ड ने सभी जनपदाें के डीआइओएस से 25 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है।

वर्ष 2020 की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में जनपद में 102308 परीक्षार्थियों के लिए 149 केंद्र बनाए गए थे। वहीं इस बार 100921 परीक्षार्थी के लिए पहले 250 परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया था। एक कक्ष में औसतन 23 परीक्षार्थी बैठने का निर्णय लिया गया था। अब एक कक्षा में 23 परीक्षार्थी बैठाने की योजना है। ऐसे में अब जनपद में 160 से 170 तक बनने परीक्षा केंद्रों बनने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी ओर डीआइओएस कार्यालय में त्रुटिपूर्ण डेटा अपलोड करने वाले 15 विद्यालयों विवरण नए सिरे से बोर्ड को प्रेषित कर दिया है। हालांकि मानक के फेर में केंद्राें का निर्धारण अब तक नहीं हो सका है। जबकि बोर्ड ने 11 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्णय लिया था। 25 जनवरी  तक विद्यालयों से आपत्ति मांगने का निर्देश था। वहीं नए मानक को लेकर 25 जनवरी तक तक जनपदों से रिपोर्ट मांगी गई है।

ऐसे में अब परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 30 जनवरी तक होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं विद्यालयों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए अब 15  फरवरी तक का मौका मिल सकता है। वहीं संशोधित केंद्रों की सूची अब फरवरी के अंत में जारी होने की संभावना है। दूसरी अोर बोर्ड टाइम टेबल को भी अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। पंचायत चुनाव की तिथि जारी होते ही बोर्ड टाइम टेबल भी घोषित कर देगा। डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण बोर्ड मुख्यालय से सीधे होना

chat bot
आपका साथी