यूपी बिहार से मुंबई के यात्रियों के लिए राह हुई आसान, पूर्वोत्तर की इन चार ट्रेनों से करें सफर

रेलवे प्रशासन की ओर से जनता की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों के नया संचलन व अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इससे यूपी और बिहार के यात्रियों के साथ ही मध्‍य प्रदेश के यात्रियों के लिए भी सहूलियत मिली है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:14 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:14 AM (IST)
यूपी बिहार से मुंबई के यात्रियों के लिए राह हुई आसान, पूर्वोत्तर की इन चार ट्रेनों से करें सफर
यूपी और बिहार के यात्रियों के साथ ही मध्‍य प्रदेश के यात्रियों के लिए भी सहूलियत मिली है।

वाराणसी, जेएनएन। रेलवे प्रशासन की ओर से जनता की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों के नया संचलन व अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इसमें

- 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विषेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।

- 01054 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।

- सप्ताह में 06 दिन चलने वाली 01093 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विषेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।

- सप्ताह में 06 दिन चलने वाली 01094 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विषेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 मई, 2021 तक किया गया है।

- 01129 छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विषेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।

- 01130 गोरखपुर-छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।

- 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा साप्ताहिक विषेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 26 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।

- 01098 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विषेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27 अप्रैल, 2021 तक किया। यात्री की सुविधा के लिए 01105/01106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

01105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट विषेष गाड़ी 13, 20 एवं 27 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.45 बजे प्रस्थान कर थाणे से 01.08 बजे, कल्याण से 01.40 बजे, नासिक रोड से 04.28 बजे, भुसावल से 08.20 बजे, इटारसी से 13.25 बजे, जबलपुर से 17.10 बजे, प्रयागराज छिवकी से 23.40 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 03.40 बजे, मऊ से 05.15 बजे तथा भटनी से 06.25 बजे छूटकर गोरखपुर 08.05 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 01106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट विषेष गाड़ी 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से 11.00 बजे प्रस्थान कर भटनी से 12.30 बजे, मऊ से 13.45 बजे, वाराणसी जं0 से 15.35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 19.15 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 00.30 बजे, इटारसी से 04.10 बजे, भुसावल से 08.40 बजे, नासिक रोड से 11.35 बजे, कल्याण से 14.45 बजे तथा थाणे से 15.13 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16.15 बजे पहुॅचेगी। इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, पेन्ट्रीकार का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे। इसी प्रकार यात्री जनता की सुविधा के लिए 01101/ 01102 दादर- मंडुआडीह- दादर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 11, 14,18, 21, 25 एवं 28 अप्रैल, 2021 दिन रविवार एवं बुधवार को दादर से तथा 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 अप्रैल, 2021 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को मंडुवाडीह से किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

01101 दादर-मंडुआडीह सुपरफास्ट विषेष गाड़ी 11, 14,18, 21, 25 एवं 28 अप्रैल, 2021 दिन रविवार एवं बुधवार को दादर से 21.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 22.33 बजे, दूसरे दिन नासिक रोड से 00.45 बजे, भुसावल से 04.25 बजे, इटारसी से 09.10 बजे, जबलपुर से 12.30 बजे, प्रयागराज छिवकी से 18.27 बजे तथा वाराणसी से 22.30 बजे छूटकर मंडुवाडीह 22.45 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 01102 मंडुवाडीह-दादर सुपरफास्ट विषेष गाड़ी 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 अप्रैल, 2021 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को मंडुआडीह से 00.35 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 01.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 04.17 बजे, जबलपुर से 10.50 बजे, इटारसी से 15.00 बजे, भुसावल से 20.10 बजे, नासिक रोड से 23.30 बजे, तथा दूसरे दिन कल्याण से 03.08 बजे छूटकर दादर 03.55 बजे पहुॅचेगी।

इस विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

इसी प्रकार 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे तथा 01437/01438 पुणे-लखनऊ जं.-पुणे वातानुकूलित विषेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

01431 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी 13, 20 एवं 27 अप्रैल, 2021 को पुणे से 11.15 बजे प्रस्थान कर दौंड कार्ड लाइन से 12.25 बजे, अहमदनगर से 13.40 बजे, कोपरगांव से 16.00 बजे, मनमाड से 17.25 बजे, भुसावल से 19.55 बजे, खंडवा से 23.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 02.15 बजे, भोपाल से 04.30 बजे, बीना से 06.45 बजे, झांसी से 08.55 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 13.30 बजे, लखनऊ 15.05 बजे, गोण्डा से 17.05 बजे तथा बस्ती से 18.23 बजे छूटकर गोरखपुर 20.00 बजे पहुॅचेगी। जबकि 01432 गोरखपुर-पुणे विषेष गाड़ी 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से 22.40 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 23.43 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 01.45 बजे, लखनऊ से 04.40 बजे, कानपुर से 06.15 बजे, झांसी से 11.00 बजे, बीना से 13.05 बजे, भोपाल से 15.20 बजे, इटारसी से 17.35 बजे, खंडवा से 19.58 बजे, भुसावल से 21.45 बजे, तीसरे दिन मनमाड से 00.20 बजे, कोपरगांव से 01.25 बजे, अहमदनगर से 03.05 बजे तथा दौंड कार्ड लाइन से 04.52 बजे छूटकर पुणे 06.25 बजे पहुंचेगी। इस विषेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय के 04 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

01437 पुणे-लखनऊ जं. वातानुकूलित विशेष गाड़ी 12, 19 एवं 26 अप्रैल, 2021 को पुणे से 20.20 बजे प्रस्थान कर दौंड कार्ड लाइन से 21.27 बजे, अहमदनगर से 22.48 बजे, दूसरे दिन कोपरगांव से 00.32 बजे, मनमाड से 01.55 बजे, भुसावल से 04.25 बजे, इटारसी से 09.10 बजे, भोपाल से 11.25 बजे, बीना से 13.45 बजे, झांसी से 15.55 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 20.40 बजे छूटकर लखनऊ 22.05 बजे पहुॅचेगी। जबकि 01438 लखनऊ-पुणे वातानुकूलित विषेष गाड़ी 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2021 को लखनऊ जं. से 00.45 बजे प्रस्थान कर कानपुर से 02.20 बजे, झांसी से 07.05 बजे, बीना से 09.10 बजे, भोपाल से 11.25 बजे, इटारसी से 14.05 बजे, भुसावल से 19.05 बजे, मनमाड से 22.30 बजे, कोपरगांव से 23.40 बजे, दूसरे दिन अहमदनगर से 02.13 बजे तथा दौंड कार्ड लाइन से 04.00 बजे छूटकर पुणे 05.30 बजे पहुंचेगी। इस विषेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 15 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे। 

chat bot
आपका साथी