विश्व पटल पर विश्वविद्यालय व शोधार्थियों को मिलेगी ख्याति, पूविवि में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जुटेंगे ख्यातिलब्ध वैज्ञानिक

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 16 से 18 नवंबर तक अत्याधुनिक तकनीक के लिए अल्ट्रासोनिक एवं पदार्थ विज्ञान विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:50 PM (IST)
विश्व पटल पर विश्वविद्यालय व शोधार्थियों को मिलेगी ख्याति, पूविवि में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जुटेंगे ख्यातिलब्ध वैज्ञानिक
विश्व पटल पर विश्वविद्यालय व शोधार्थियों को मिलेगी ख्याति, पूविवि में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जुटेंगे ख्यातिलब्ध वैज्ञानिक

जौनपुर, जेएनएन। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 16 से 18 नवंबर तक अत्याधुनिक तकनीक के लिए अल्ट्रासोनिक एवं पदार्थ विज्ञान विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन रज्जू भइया भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान पूर्वांचल विश्वविद्यालय व राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला अल्ट्रासोनिक सोसाइटी आफ इंडिया नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। यह बातें गुरुवार को इंजीनियङ्क्षरग संस्थान के विश्वेश्वरैया हाल में पत्रकारों से बातचीत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डा.राजाराम यादव ने कही।

कहा कि विश्वविद्यालय में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर 16 नवंबर से तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वैज्ञानिक शिक्षाविद् व शोधार्थी खासतौर से अल्ट्रासोनिक और मैटेरियल साइंस का मानव जीवन में किस प्रकार उपयोग हो रहा है, इस पर चर्चा करेंगे। बताया कि सम्मेलन में देश के सभी राज्यों व यूके, फ्रांस, अमेरिका, नेपाल आदि देशों के वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में तीन दिनों में छह समानांतर सत्र एवं 60 विशेष आमंत्रित व्याख्यान आयोजित होंगे। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला व भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो.डा.कृष्णलाल होंगे। विशिष्ट अतिथि जार्जिया तकनीक संस्थान फ्रांस के प्रो.(डा.) निको डिक्लिरिक अल्ट्रासोनिक्स सोसायटी आलइंडिया के अध्यक्ष प्रो.विक्रम कुमार, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज भौतिक विज्ञान विभाग के पूर्व प्रो. बीके अग्रवाल, निस्केयर निदेशक डा.मनोज पटेरिया होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो.राजाराम यादव करेंगे। इस दौरान कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो.बीबी तिवारी, डा.मनोज मिश्रा, डा.सुनील सोनकर, डा.दिग्विजय ङ्क्षसह, डा.राजकुमार सोनी, डा.संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी