आजमगढ़ में अनियंत्रित पिकअप दुकान में घुसी, कारोबारी को हादसे में लाखों का नुकसान

जीयनपुर सब्जी मंडी से लाटघाट जाते समय मुख्य मार्ग पर धनछुला गांव के सामने सुबह करीब पौने नौ बजे तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई। दूर खड़े लोग लहराती आ रही पिकअप को देख समझ गए कि चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण छूट गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:58 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:58 AM (IST)
आजमगढ़ में अनियंत्रित पिकअप दुकान में घुसी, कारोबारी को हादसे में लाखों का नुकसान
अनियंत्रित हुई पिकअप एक महिला को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी।

आजमगढ़, जागरण संवाददाता। आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित हुई पिकअप एक महिला को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी। हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इसी हादसे में एक दर्जन लोग बाल -बाल बच गए। मची अफरा-तफरी के बीच चालक बोलेरो छोड़कर भाग निकला। जीयनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

जीयनपुर सब्जी मंडी से लाटघाट जाते समय मुख्य मार्ग पर धनछुला गांव के सामने सुबह करीब पौने नौ बजे तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई। दूर खड़े लोग लहराती आ रही पिकअप को देख समझ गए कि चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण छूट गया है। बचाव को लोग भागे लेकिन पलक झपकते मौत की तरह पिकअप सड़क किनारे इंडिया मार्का हैंडपंप को तोड़ते हुए राशन के लिए अंगूठा लगाकर वापस अपने घर पीपरपाती जाते समय सविता पत्नी इंद्र पति यादव को टक्कर मारती हुई इलेक्ट्रिक की दुकान में जा घुसी। वहीं अपने घर के सामने चारपाई पर पढ़ाई कर रहा पांचवी का छात्र आदित्य बाल- बाल बच गया। हादसे के बाद जान बचने के बाद ग्रामीणों को कुछ देर खुद को नार्मल करने में लग गया। उसी दौरान हादसे के बाद वाहन चालक मौके से खिसक लिया। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे की जानकारी तो पता चला कि एक को छोड़कर बाकी सब कुशल हैं। 

घायल महिला को अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षतिग्रस्त हुई दुकान के मालिक सुनील पुत्र रामचंद्र मन बहादुर सिंह, अनिल, आशीष, शिवकुमार, रामजनम, सनोज, गोलू इत्यादि के साथ बैठे हुए थे। संयोग व सतर्कता के कारण उनकी जान बच गई। दुकान के मालिक सुनील ने बताया कि हादसे में बाइंडिंग मशीन काउंटर, बिजली के सामान समेत करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। लाटघाट चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर कर पिकअप गाड़ी को कब्जे में लिया।

chat bot
आपका साथी