आजमगढ़ में बेकाबू कार ने रौंदा, हादसे में मामा-भांजे की मौत, चालक कार छोड़कर फरार

बेकाबू कार मामा-भांजे को रौदते हुए खाई में जा गिरी। जबरदस्त हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच चालक कार छोड़कर भाग निकला। हृदय विदारक घटना की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:05 AM (IST)
आजमगढ़ में बेकाबू कार ने रौंदा, हादसे में मामा-भांजे की मौत, चालक कार छोड़कर फरार
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच चालक कार छोड़कर भाग निकला।

आजमगढ़, जेएनएन। बेकाबू कार मामा-भांजे को रौदते हुए खाई में जा गिरी। जबरदस्त हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच चालक कार छोड़कर भाग निकला। हृदय विदारक घटना की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। तरवां पुलिस शवों को कब्जे में लेकर हादसे की वजह जानने में जुट गई थी।

जौनपुर जिले के कोतवाली केराकत अंतर्गत अमहित गांव के मुकुंदी चौहान अपने भांजे विशाल चौहान पुत्र रामजनम निवासी रेतवा चंद्रभानपुर थाना कोतवाली देवगांव के साथ अपनी भतीजी की शादी के लिए अपने साढ़ू के तरवां अंतर्गत रामपुर खरिहानी गांव स्थित घर गए हुए थे। वहां से काम निबटाने के बाद शाम में करीब चार बजे दोनो लोग बाइक से लौट रहे थे कि तरवां थाना क्षेत्र भरथीपुर गांव के समीप किसी कार्यवश सड़क पर किनारे खड़े थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार दोनों लोगों को उड़ाती हुई दाहिने दिशा में सड़क किनारे जाकर पलट गई। जबरदस्त हादसे के बाद हुई तेज आवाज सुनकर इलाकाई लोग, दुकानदार भागकर मौके पर जा पहुंचे।

मामा-भांजे को हताहत देख तरवां पुलिस के साथ 108 नंबर को सूचना दी ताकि दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा सके। थाना प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह पहुंचे तो दोनों को मृत पाकर मोर्चरी भेजवाए। उसके बाद कार को निकलवाया गया तो चालक नदारद था। मृतक विशाल तीन भाइयों में सबसे छोटा अभी अविवाहित था। पीड़ित मां हादसे की भनक लगते ही हास्पिटल जा पहुंची। वहां बेटे के चिर निद्रा में सोने की खबर सुन दहाड़ मारकर रोने लगी। मां को बिलखता देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी