वाराणसी में पांच दिन के बाद 4217 की जांच में दो लोग मिले कोरोना पाजिटिव

विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 63 सत्रों का आयोजन कर 8912 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 1166 एवं 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 7746 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 09:26 AM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 09:26 AM (IST)
वाराणसी में पांच दिन के बाद 4217 की जांच में दो लोग मिले कोरोना पाजिटिव
8912 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से शनिवार को मिले 4217 सैंपलों के परिणाम में दो की रिपोर्ट पाजिटिव रही। इससे पहले 23 अगस्त को 3641 सैंपलों की जांच में आखिरी बार एक पाजिटिव मिला था। वहीं होम आइसोलेशन के एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव अपने पर उसे स्वस्थ घोषित कर दिया गया है। वर्तमान में छह सक्रिय मरीज हैं। वहीं अब तक 82384 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 81605 स्वस्थ भी हो चुके हैं और 773 की मौत हो चुकी है। वहीं 3146 सैंपल पेंडिंग हैं, जिनके परिणाम का इंतजार है।

 8912 लाभार्थियों ने लगवाया कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज : टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 63 सत्रों का आयोजन कर 8912 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 1166 एवं 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 7746 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। अंतरराष्ट्रीय स्पेशल एक केंद्र पर 10 व महिला स्पेशल एक केंद्र पर 90 महिलाओं ने पहुंचकर टीका लगवाया। 

आज रात बुक करें स्‍लॉट : टीकाकरण महाभियान के तहत सोमवार, 30 अगस्त को जनपद के 97 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि इसके लिए रविवार रात आठ बजे से ही कोविन पोर्टल पर स्लाट खोले जाएंगे। लाभार्थी सोमवार सुबह 10 बजे से पूर्व निर्धारित केंद्रों पर टीकाकरण करा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के 41, शहरी क्षेत्र के 47 सहित सात वर्कप्लेस, एक-एक महिला व अंतरराष्ट्रीय स्पेशल केंद्र एवं तीन केंद्रों राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज चौकाघाट, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में सिर्फ द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जायेगा। शहरी क्षेत्र में आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण केंद्रों पर आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले तथा मौके पर पहुंचने वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी