सोनभद्र में पिकअप- ट्रक की टक्कर में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर में भर्ती

पुलिस के अनुसार डाला बजार पहुंचते वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर गाय के अचानक कूदने से पिकअप अनियंत्रित होकर गाय को धक्का मारते हुए मार्ग पर बने डिवाइडर को पार कर गई। हादसे के बाद पिकप मार्ग के दूसरे लेन में हाथीनाला की तरफ से आ रहे ट्रक से जा टकराया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:33 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:33 AM (IST)
सोनभद्र में पिकअप- ट्रक की टक्कर में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर में भर्ती
हादसे के बाद पिकप मार्ग के दूसरे लेन में हाथीनाला की तरफ से आ रहे ट्रक से जा टकराया।

सोनभद्र, जागरण संवाददाता। डाला बाजार में पिकअप और ट्रक की टक्कर में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार की रात की है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से परिवार की दवा लेकर पिकअप सवार चार लोग अपने घर जा रहे थे कि डाला बाजार के समीप हादसा हो गया। हादसा इतना जोरदार था कि पुलिस को क्रेन बुलाकर काफी मशक्‍कत के बाद अंदर फंसे लोगों को निकालना पड़ा। इस दौरान अंदर फंसे सभी लोगों की जान पर बनी पड़ी थी। हालांकि, घायलों के निकलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। 

सोनभद्र पुलिस के अनुसार डाला बजार पहुंचते ही वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर गाय के अचानक कूदने से पिकअप अनियंत्रित होकर गाय को धक्का मारते हुए मार्ग पर बने डिवाइडर को पार कर गई। हादसे के बाद पिकप मार्ग के दूसरे लेन में हाथीनाला की तरफ से आ रहे ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी की पिकअप सवार सभी लोग गाड़ी के अन्दर ही दब गये। हादसे के बाद घंटों परिश्रम के बाद क्रेन मशीन द्वारा ट्रक को अलग कर फंसे हुए सभी लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजवाया गया।जहां पर दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

इस घटना में  पिकअप सवार रामअशीष विश्वकर्मा (35) व विनोद(50) की मृत्यु हो गई, जबकि रघुनंदन (24) पुत्र महादेव निवासी कचनरवा व हिमांशु विश्वकर्मा (25) पुत्र राज कुमार विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें ट्रामा सेन्टर ले जाया गया है। परिजनों के अनुसार घायल दोनों लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं दोनों मृतकों का शव कब्‍जे में लेकर पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार परिजनों से प्राप्‍त शिकायत के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्‍थानीय लोगों ने बाजार में वाहनों की गति कम करने की अपील प्रशासन से की है। 

chat bot
आपका साथी