जौनपुर में बारजा गिरने से मासूम और करेंट लगने से युवक की मौत, घर में मातम

जौनपुर में बारजा गिरने से स्‍कूल से घर लौट रही एक मासूम और करेंट लगने से एक युवक की मौके पर मौत, दोनों की घरों में हादसे के बाद मातम की स्थिति बनी हुई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 03:46 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 03:46 PM (IST)
जौनपुर में बारजा गिरने से मासूम और करेंट लगने से युवक की मौत, घर में मातम
जौनपुर में बारजा गिरने से मासूम और करेंट लगने से युवक की मौत, घर में मातम

जौनपुर, जेएनएन। नगर कोतवाली क्षेत्र के पान दरीबा वार्ड के मिसिरपुर मोहल्ले में मकान का बारजा गिरने से पांच वर्षीय मासूम तेजस्वी की मौत हो गई। मृतका पांचवी कक्षा में पढ़ती है। घटना विद्यालय से घर लौटते वक्त हुई। बताते हैं कि उसी मोहल्ले में मंगल गुप्ता का प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान बन रहा था। दोपहर एक बजे के करीब तेजस्वी जब घर पहुंचने वाली ही थी कि निर्माणाधीन मकान का छज्जा टूटकर उसके ऊपर गिर गया और मौके पर ही मासूम ने दम तोड़ दिया। परिजन आनन-फानन तेजस्वी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर फैलते ही मृतका के घर कोहराम मच गया। मां का रो-कर बुरा हाल है। हालांकि बारजा किसकी गलती से गिरा यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

दूसरी घटना में महराजगंज क्षेत्र के उमरीकला गांव निवासी 28 वर्षीय आशीष यादव की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। आशीष चारा काटने जा रहा था। मोटर की तार कटी होने की वजह से करेंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी