जौनपुर में हाईकोर्ट के स्थगन मामले में दो समुदाय आए आमने-सामने, बवाल टला

केराकत के थानागद्दी बाजार स्थित विवादित जमीन पर बन रहे दुकान पर हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद एक पक्ष द्वारा ईंट हटाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 02:05 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 02:05 PM (IST)
जौनपुर में हाईकोर्ट के स्थगन मामले में दो समुदाय आए आमने-सामने, बवाल टला
जौनपुर में हाईकोर्ट के स्थगन मामले में दो समुदाय आए आमने-सामने, बवाल टला
जौनपुर, जेएनएन। केराकत क्षेत्र के थानागद्दी बाजार स्थित एक विवादित जमीन पर बन रहे दुकान पर हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद एक पक्ष द्वारा ईंट हटाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। प्रथम पक्ष ईंट हटा रहा था, जिसपर दूसरे पक्ष ने ऐतराज जताया। इसे लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने किसी तरह विवाद सुलझाया।

शुक्रवार दोपहर में थानागद्दी मोढ़ेला मार्ग स्थित यूनियन बैंक से पचास मीटर दूरी पर विवादित दुकान पर स्थगन आदेश के बावजूद प्रथम पक्ष गुड्डू अली द्वारा ईंट निकाला जा रहा था। दूसरे पक्ष के प्रदीप सिंह द्वारा विरोध करने पर  दोनों आमने सामने हो गए और गाली गलौज करने लगे। घटना की जानकारी होने पर चौकी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह मौके पर अपने सिपाहियों के साथ पहुंच गए। दोनों पक्षों की तरफ से इकट्ठा हुई भीड़ को समझा-बुझाकर हटाया। साथ ही दोनों पक्षों को साथ पुलिस थाना केराकत ले गयी। घटना के दौरान हवाई फायरिंग की भी चर्चा रही।

chat bot
आपका साथी