मीरजापुर में खंडहर से मिट्टी निकालते समय मलबे में दबकर अबतक दो बच्‍चों की मौत

मीरजापुर में हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया खुर्द गांव में घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित कच्चे मकान के खंडहर से घर की लिपाई के लिए मिट्टी लाना दो बच्‍चाें पर भारी पड़ गया। मिट्टी निकालते समय मलबे में दबकर दो बच्‍चों की मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:24 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:24 PM (IST)
मीरजापुर में खंडहर से मिट्टी निकालते समय मलबे में दबकर अबतक दो बच्‍चों की मौत
मिट्टी निकालते समय मलबे में दबकर दो बच्‍चों की मौत हो गई।

मीरजापुर, जेएनएन। हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया खुर्द गांव में घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित कच्चे मकान के खंडहर से घर की लिपाई के लिए मिट्टी लाना दो बच्‍चाें पर भारी पड़ गया। मिट्टी निकालते समय मलबे में दबकर दो बच्‍चों की मौत हो गई। दोपहर में मिट्टी निकालने के लिए पांच बच्‍चे खंडहर की मिट्टी गिरने से उसकी चपेट में आ गए। इस दौरान एक बालिका की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई थी दूसरे लड़के की मंडलीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान गुरुवार की शाम मौत हो गई।

हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया खुर्द निवासी रामअधार हरिजन की बेटी अर्चना (7) की मौके पर मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गयी थी। वहीं पन्ना लाल का दस वर्षीय बेटे चैंपियन ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चैंपियन लाल अपने पिता का एकलौता पुत्र था जिससे पिता पर मानो पहाड टूट। बच्‍चे की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी होने के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड उठी मां रोते रोते बेहोश हो जा रही है, वही मंगरु की बेटी तेरसी (14) व पन्ना की बेटी ममता (5), अनिषा (12) का अस्पताल मे चल रहा है।

आलम यह है कि इतनी बडी और दर्दनाक घटना हुई वहां परिजनों का दुख दर्द बांटने के लिए शुक्रवार की शाम तक न ही कोई जन प्रतिनिधि न ही सरकारी अमला पीडितों के घर पहुंचा है। ग्रामीणों के अनुसार केवल लेखपाल ने गांव में पंहुचकर घटना के संबंध में जानकारी ली है। बालिका और बालक की हादसे में मौत होने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है। ग्रामीणों के अनुसार एक बालिका की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही है।

chat bot
आपका साथी