वाराणसी में अपनी जेब की बचत से दो बच्चों ने आयुर्वेद कालेज को 20 बेड किया दान

वाराधसी जिले में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों के लिए मंगलवार को वाराणसी मूल के राजस्थान राज्‍य में रहने वाले दो बच्चों युवराज और निर्मित खन्ना ने 20 जरूरी बेड डोनेट किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 03:54 PM (IST)
वाराणसी में अपनी जेब की बचत से दो बच्चों ने आयुर्वेद कालेज को 20 बेड किया दान
राजस्थान राज्‍य में रहने वाले दो बच्चों युवराज और निर्मित खन्ना ने 20 जरूरी बेड डोनेट किया।

वाराणसी, जेएनएन। जब सोच होगी तो राह बनेगी। कुछ इसी धारणा को लेकर अनवरत समाज के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं। राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों के लिए मंगलवार को वाराणसी मूल के राजस्थान में रहने वाले दो बच्चों युवराज और निर्मित खन्ना ने 20 बेड डोनेट किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा कि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय को कोविड की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत तैयार किया जा रहा है, यहां आक्सीजन प्लांट लग चुका है और संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इन बच्चों ने इसकी जानकारी होने पर अपनी बचत के पैसे से तथा फंड इकट्ठा करके आयुर्वेद अस्पताल को 20 बेड मुहैया कराये हैं। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। बच्चों के द्वारा किये गये इस प्रयास से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के सक्षम लोगों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।

chat bot
आपका साथी