LT Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा धांधली में वाराणसी से दो गिरफ्तार, इनामी आरोपितों को एसटीएफ ने दबोचा

29 जुलाई 2018 को आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली हुई थी। इसमें फरार दो आरोपितों को एसटीएफ ने शनिवार को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 12:58 AM (IST)
LT Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा धांधली में वाराणसी से दो गिरफ्तार, इनामी आरोपितों को एसटीएफ ने दबोचा
LT Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा धांधली में वाराणसी से दो गिरफ्तार, इनामी आरोपितों को एसटीएफ ने दबोचा

वाराणसी, जेएनएन। लोक सेवा आयोग की ओर से 29 जुलाई 2018 को आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली हुई थी। इसमें फरार दो आरोपितों को एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपितों में दुहावर, थाना नेवढिय़ा, जौनपुर के अजीत चौहान व अजय चौहान हैं।

इनके पास से दो मोबाइल फोन व एक इंटरनेट डोंगल बरामद हुआ है। चोलापुर थाना क्षेत्र के आयर बाजार स्थित महाबीर मंदिर के पास सुबह 11 बजे दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी की गई। दोनों किसी का इंतजार कर रहे थे। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम में धांधली करने वाले गिरोह के बारे में विगत वर्ष पुलिस उपमहानिरीक्षक, सीआइडी (ओप्स), पश्चिम बंगाल का एक पत्र व इसी क्रम में अशोक देव चौधरी निवासी सेक्टर-4 साल्ट लेक सीटी कोलकाता का शिकायती पत्र प्रकाश में आया था। इसमें 29 जुलाई 2018 को उप्र लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली की बात कही गई थी। जांच एसटीएफ को दी गई। इसमें ब्लोसिंग स्क्वायर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रेस के संचालक कौशिक कुमार कर को गिरफ्तार कर 28 मई 2019 को  चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। विवेचना के दौरान आरोपित उप्र लोक सेवा आयोग की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार, अशोक देव चौधरी व शैलेंद्र पटेल गिरफ्तार किए गए। वहीं, अजीत चौहान व अजय चौहान फरार थे। गिरफ्तारी टीम में इंस्पेक्टर अनिल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर, मुख्य आरक्षी अरविंद पाठक व बैजनाथ राम, आरक्षी सलीमुद्दीन, अजय जायसवाल, धीरेंद्र चौबे व चालक राजमणि यादव शामिल थे।

150 प्रश्नों में 120 ही कराया हल

लोक सेवा आयोग की ओर से 29 जुलाई 2018 को आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के मामले में शनिवार को गिरफ्तार दो आरोपितों अजीत चौहान व अजय चौहान ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। दोनों आरोपितों ने बताया कि हम लोगों का यहां पर एक संगठित गैंग है जिसका मुखिया संजय वर्मा उर्फ रिंकू निवासी अलीनगर चंदौली है। ये सभी एलटी ग्रेड परीक्षा के एक दिन पूर्व वाराणसी आकर होटल में रुके थे। जहां गिरफ्तार दोनों आरोपितों से मुलाकात हुई। होटल में ही हिंदी और सामाजिक विषय के प्रश्नपत्र का उत्तर तैयार हुआ। प्रत्येक विषय में 150-150 प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्न पत्र से मात्र 120 प्रश्नों का उत्तर अभ्यर्थियों को रटवा गया था, ताकि कोई अभ्यार्थी पूरा का पूरा प्रश्नपत्र हल कर परीक्षा में टॉप न कर जाए। इससे रिजल्ट आने पर शक हो जाने की आशंका थी।

chat bot
आपका साथी