Varanasi Airport : वाराणसी में हवाई यात्रियों को दो और एयरोब्रिज की सौगात, प्लेन से उतरकर अब सीधा टर्मिनल में करें प्रवेश

Varanasi Airport हवाई यात्रियों को दो और एयरोब्रिज की सौगात मिलेगी प्लेन से उतरकर सीधा टर्मिनल में पहुंच सकेंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:40 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:31 PM (IST)
Varanasi Airport : वाराणसी में हवाई यात्रियों को दो और एयरोब्रिज की सौगात, प्लेन से उतरकर अब सीधा टर्मिनल में करें प्रवेश
Varanasi Airport : वाराणसी में हवाई यात्रियों को दो और एयरोब्रिज की सौगात, प्लेन से उतरकर अब सीधा टर्मिनल में करें प्रवेश

वाराणसी, जेएनएन। हवाई यात्रियों को दो और एयरोब्रिज की सौगात मिलेगी। प्लेन से उतरकर सीधा टर्मिनल में पहुंच सकेंगे। एलबीएस एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत बड़ा कदम उठाया है। सबकुछ ठीक रहा तो नए साल के फरवरी माह में एयरोब्रिज अस्तित्व में में होगा। प्रोजेक्ट पर 2.57 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।  

वाराणसी एयरपोर्ट पर मुख्य टर्मिनल भवन में एप्रन की तरफ दो ही एयरोब्रिज हैं। एक समय में दो विमानों को ही वहां खड़ा किया जाता है। 80 से अधिक विमानों का प्रतिदिन आवागमन होने से समस्या होती है। स्थानाभाव के कारण कई विमान  पुराने टर्मिनल भवन की तरफ खड़े होते हैं। यात्रियों को करीब 400 मीटर पैदल चलकर टर्मिनल तक पहुंचना पड़ता है। हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय का दर्जा मिलने के बाद से विमानों की संख्या सिलसिलेवार बढ़ती ही जा रही है। यात्रियों की संख्या में भी और वृद्धि हुई है।  

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एयरोब्रिज बनवाए जा रहे हैं। दो एयरोब्रिज बनने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। प्रोजेक्ट समय से पूर्ण हो, इसके लिए निर्माण की गति पर भी निगरानी रखी जा रही है। -आकाशदीप माथुर , निदेशक वाराणसी एयरपोर्ट।

chat bot
आपका साथी