2024 तक धनबाद-पीडीडीयू रेलखंड पर 160 किमी से चलेंगी ट्रेनें, संरक्षा व यात्री सुविधाएं रहेंगी प्राथमिकता

पूर्व मध्य रेलवे ने मार्च 2024 तक धनबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रैंडकार्ड रेलखंड पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें चलाने का लक्ष्य तय किया है। हाजीपुर-बछवारा दरभंगा-समस्तीपुर सगौली-वाल्मिकीनगर कटरिया-कुरसेला ट्रैक का दोहरीकरण किया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग में इसीआर के पांच डीआरएम ने कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:56 PM (IST)
2024 तक धनबाद-पीडीडीयू रेलखंड पर 160 किमी से चलेंगी ट्रेनें, संरक्षा व यात्री सुविधाएं रहेंगी प्राथमिकता
2024 तक धनबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रैंडकार्ड रेलखंड पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें चलाने का लक्ष्य तय है।

चंदौली, जागरण संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे ने मार्च 2024 तक धनबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रैंडकार्ड रेलखंड पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें चलाने का लक्ष्य तय किया है। हाजीपुर-बछवारा, दरभंगा-समस्तीपुर, सगौली-वाल्मिकीनगर, कटरिया-कुरसेला ट्रैक का दोहरीकरण किया जाएगा। इसीआर के नवागत महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने मंगलवार को मुख्यालय, हाजीपुर में इसीआर के प्रमुख विभागाध्यक्षों संग बैठक कर सभी डीआरएम को समय से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जीएम ने माल लदान में वृद्धि, संरक्षा व यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। वीडियो कांफ्रेंसिंग में इसीआर के पांच डीआरएम ने कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं।

जीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व मध्य रेल के सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डीआरएम संग बैठक की। महाप्रबंधक का सबसे अधिक बल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर रहा। बोले यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सारे प्रयास किए जाएं। संरक्षित रेल परिचालन संरक्षा नियमों के पालन पर ही निर्भर है। संरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने ट्रेनों का समय-पालन पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। कहा बारिश की वजह से कई रेल लाइनों पर पानी एकत्र हो गया है। ट्रेनों को परिचालन सुरक्षित रखें ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो। वहीं अन्य कोई रेल पटरियां पानी से न डूबे, इसका भी ख्याल रखें।

माल ढुलाई की बढ़ोतरी पर बल

माल ढुलाई में और वृद्धि के लिए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट गंभीरता से कार्य करे। 2021-22 में पूर्व मध्य रेल का 164.97 मिलियन टन माल लदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसे पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए। 2020-21 में पूर्व मध्य रेलवे ने 140.17 मिलियन टन माल लदान किया गया था।

ट्रेनों, स्टेशन पर चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

जीआरपी टीम ने सोमवार को जीटीआर ब्रिज के पास पक्की कोठी से ट्रेनों व स्टेशनों पर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लोहे का कटर, प्लास, पेचकस और एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। जीआरपी कर्मी जंक्शन पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया में जांच पड़ताल के बाद टीम जीटीआर ब्रिज के पास पहुंची। यहां पक्की कोठी में तीन संदिग्ध युवक मिले। पूछताछ के बाद तलाशी ली गई तो उनके पास उपकरण बरामद हुए। उन्होंने बताया वे सभी चोरी करने की योजना बना रहे थे। ट्रेनों व स्टेशनों पर वे चोरियां करते हैं। कोतवाल अशोक कुमार दुबे ने बताया गिरफ्तार आरोपित पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर निवासी चकला मुर्म, आरा बिहार निवासी मृत्युंजय सिंह और पटना, बिहार निवासी मोहम्मद गुड्डू है।

chat bot
आपका साथी