वाराणसी के 17 केंद्रों पर हस्तशिल्प कलाओं में हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षण शुरू

वाराणसी में वस्त्र मंत्रालय के कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) की ओर से समर्थ योजना के तहत आयोजित एवं प्रायोजित हैंडीक्राफ्ट प्रशिक्षण केंद्रों का सांकेतिक उद्घाटन वाराणसी व अन्य सीमावर्ती जनपदों में गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 05:07 PM (IST)
वाराणसी के 17 केंद्रों पर हस्तशिल्प कलाओं में हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षण शुरू
वाराणसी को विशेष केंद्र में रखते हुए 17 प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। वस्त्र मंत्रालय के कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) की ओर से समर्थ योजना के तहत आयोजित एवं प्रायोजित हैंडीक्राफ्ट प्रशिक्षण केंद्रों का सांकेतिक उद्घाटन वाराणसी व अन्य सीमावर्ती जनपदों में गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को किया गया। यह आयोजन 20 स्थानों पर किया गया, जिसमें की वाराणसी को विशेष केंद्र में रखते हुए 17 प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी समर्थ योजना के तहत वाराणसी की मुख्य हस्तशिल्प कलाओं में यह 50 -दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसमें वुडेन लेकरवैयर टॉयज, टेराकोटा, ग्लास बीड, गुलाबी मीनाकारी, जरी जरदोजी, वुडन टॉयज, पंजा दरी, ब्लैक पॉटरी शामिल है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य हस्तशिलपियों की इस समृद्ध विरासत को बचाने के साथ-साथ उनको रोजगार दिलाने में मदद करेगा । प्रत्येक बैच में 30 हस्तशिल्पी व तीन कुशल प्रशिक्षक शामिल हैं। यह सरकार की आत्मनिर्भर अभियान को संबल प्रदान करेगा। लोलार्ककुंड स्थित बिहारी लाल अग्रवाल के सेंटर पर भी हस्तशिल्पियों में खासा उत्साह देखा गया।

इन कंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू

हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर लोलार्ककुंड, शिवाला, करोमा, लल्लापुरा, गायघाट, महमूरगंज, ओमकालेश्वर, ऊपरवार सेवापुरी, कछवा रोड,पूरे कछवा, ईदगाह रामनगर, गोलाघाट रामनगर, चंदापुर लोहता,लहंग पूरा, भीटारी लोहता, खोजवा, चितईपुर शामिल हैं।

इस मौके पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, नवीन कपूर महामंत्री बीजेपी महानगर, डा. अर्चना अग्रवाल कोषाध्यक्ष बीजेपी, अजय शुक्ला, साधना वेदांती उपाध्यक्ष, नंदलाल प्रसाद पार्षद, अजय प्रताप सिंह उपाध्यक्ष रामनगर, राहुल सिंह महामंत्री, अभिषेक मिश्रा उपाध्यक्ष, राजेश त्रिवेदी प्रदेश सह संयोजक लघु उद्योग, नितिन नयन मिश्रा मंडल अध्यक्ष काशी विश्वनाथ, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) से सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) हस्तशिल्प सेवा केंद्र वाराणसी अब्दुल्लाह, सहायक निदेशक दीन दयाल हस्तकला संकुल वाराणसी, गोपेश कुमार मौर्य, सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ संदीप पटेल व सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से प्रदीप यादव, उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी