एग्रीकल्चर स्टार्ट अप व मार्केट एनालिसिस पर दिया जा रहा प्रशिक्षण, देश भर से 175 आवेदन आए, 17 स्टार्ट अप चुने गए

देशभर के चुनिंदा स्टार्ट अप के लिए सोमवार से आइआइटी बीएचयू स्थित आरकेवीवाई रफ्तार एग्रीबिजनेस इनक्यूबेटर में एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत हुई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 11:09 AM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 11:09 AM (IST)
एग्रीकल्चर स्टार्ट अप व मार्केट एनालिसिस पर दिया जा रहा प्रशिक्षण, देश भर से 175 आवेदन आए, 17 स्टार्ट अप चुने गए
एग्रीकल्चर स्टार्ट अप व मार्केट एनालिसिस पर दिया जा रहा प्रशिक्षण, देश भर से 175 आवेदन आए, 17 स्टार्ट अप चुने गए

वाराणसी, जेएनएन। देशभर के चुनिंदा स्टार्ट अप के लिए सोमवार से आइआइटी बीएचयू स्थित आरकेवीवाई रफ्तार एग्रीबिजनेस इनक्यूबेटर में एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत हुई। 16 से 21 दिसंबर तक चलने वाले इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में इंक्यूबेशन से चुने गए 17 नए बिजनेस मॉडल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ओरिएंटेशन के दौरान मालवीय सेंटर फॉर इनोवेशन इंक्यूबेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप के निदेशक प्रो. पीके मिश्रा ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अनंत संभावनाएं हैं, जिन्हें नए विचारों व स्टार्टअप के माध्यम से और बेहतर किया जा सकता है।

इस प्रोग्राम से कृषि क्षेत्र में नई तकनीक व व्यापार सत्र में एग्रीकल्चर स्टार्ट अप व मार्केट एनालिसिस के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि दो चरणों में चलने वाला यह प्रशिक्षण 60 घंटे तक चलेगा। देश भर से 175 आवेदन इंक्यूबेटर को मिले थे, उनमें से 12 आवेदकों को अंकुरण स्तर पर तथा 5 आवेदकों को प्रस्फुटन स्तर के लिए चुना गया। जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्या ने कहा कि कृषि आज रोजगार सृजन का एक नया माध्यम है, जिसमें तकनीक अपनी महती भूमिका निभा सकता है। वहीं उद्यमी सिद्धार्थ जालान ने कृषि उत्पादों के मार्केटिंग गुर, चुनातियों व समाधान के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन सोनल शुक्ल ने किया।

chat bot
आपका साथी