सोनभद्र में मालगाड़ी से टकराकर ट्रैक्‍टर के उड़े परखच्‍चे, हादसे में चालक बाल बाल बचा

देर रात सोनभद्र में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दरअसल क्रासिंग पर ट्रैक्‍टर फंसने की वजह से वह मालगाड़ी से टकरा गया। हादसे में हालांकि इंजन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 09:49 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 09:49 AM (IST)
सोनभद्र में मालगाड़ी से टकराकर ट्रैक्‍टर के उड़े परखच्‍चे, हादसे में चालक बाल बाल बचा
सोनभद्र में मालगाड़ी से टकराकर ट्रैक्‍टर के उड़े परखच्‍चे, हादसे में चालक बाल बाल बचा
सोनभद्र, जेएनएन। देर रात सोनभद्र में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दरअसल क्रासिंग पर ट्रैक्‍टर फंसने की वजह से वह मालगाड़ी से टकरा गया। हादसे में हालांकि इंजन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। विन्ढमगंज थाना अंतर्गत धिवही रेलवे क्रॉसिंग पर अनियंत्रित ट्रेक्टर गेट नंबर 50 पर शुक्रवार देर रात करीब 11बजे ट्रेन से टकरा गया, हादसे के बाद ट्रैक्टर के परखच्‍चे उड़ गए। हालांकि हादसे में ड्राईवर बाल बाल बच गया।

विन्ढमगंज से दुद्धी की तरफ जा रहा ट्रैक्टर दुद्धी से झारखंड की ओर जा रही मालगाड़ी से शुक्रवार की देर रात जोरदार तरीके से टकरा गया। मौके पर पहुंची विंढमगंज पुलिस ने ट्रैक्टर के मलबे को जेसीबी से हटवाया। हादसे के बाद रेल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और रेल यातायात बहाल कराया। ट्रैक्‍टर के बिखरे मलबे को देखकर हादसे की विभीषिका का हालांकि अंदाजा लगाया जा सकता है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी