Train cancelled : पश्चिम बंगाल की बारिश में फिसला ट्रेनों का पहिया, पांच जोड़ी गाडियां निरस्त

पश्चिम बंगाल में हुई झमाझम बारिश के चलते इस रूट पर चलने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो गया है। शुक्रवार को पांच जोड़ी गाडियां प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रही। परिणामस्वरूप यह ट्रेनें शनिवार को वाराणसी में रद रहेगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:16 PM (IST)
Train cancelled : पश्चिम बंगाल की बारिश में फिसला ट्रेनों का पहिया, पांच जोड़ी गाडियां निरस्त
पश्चिम बंगाल में हुई झमाझम बारिश के चलते इस रूट पर चलने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो गया है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। पश्चिम बंगाल में हुई झमाझम बारिश के चलते इस रूट पर चलने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो गया है। शुक्रवार को पांच जोड़ी गाडियां प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रही। परिणामस्वरूप यह ट्रेनें शनिवार को वाराणसी में रद रहेगी। इनमें हावड़ा - जम्मूतवी स्पेशल, हावड़ा - अमृतसर स्पेशल, हावड़ा - प्रयागराज विभूति स्पेशल, हावड़ा - दून स्पेशल ट्रेन शमिल है। रेलवे प्रशासन के अनुसार इसके कारण जम्मूतवी - हावड़ा स्पेशल अमृतसर - हावड़ा स्पेशल ट्रेन एक अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। जो अगले दिन दो अगस्त को वाराणसी नही आएगी। प्रभावित परिचालन के कारण शुक्रवार को कोलकाता- गाजीपुर स्पेशल ट्रेन निर्धारीत समय से 15 घंटे लेट रही।

वाराणसी - लखनऊ स्पेशल 45 दिन तक निरस्त

रायबरेली रेलखंड पर प्रस्तावित निर्माण कार्य के चलते इस रूट से गुजारने वाली गाड़ियों के परिचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसके तहत वाराणसी से लखनऊ जाने वाली गाडी संख्या - 04219-04220 स्पेशल ट्रेन अस्थाई रूप से शनिवार से 45 दिनो तक निरस्त कर दिया गया है।

रेल पटरी पर जलजमाव, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

बारिश का असर अब ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है। दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण पिट मेंटेनेंस लाइन और हावड़ा एरिया में जल जमाव के कारण हावड़ा से खुलकर पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में शुक्रवार को बदलाव किया गया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पीडीडीयू जंक्‍शन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अप हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल, हावड़ा-लालकुंआ स्पेशल व अद्रा-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल को निरस्त कर दिया गया। वहीं अप हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 18.50 बजे के बदले 23.55 बजे, हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 20.25 बजे के स्थान पर 23.45 बजे और हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 23.55 बजे के बजाय शनिवार को 3.30 बजे खुलेगी।

chat bot
आपका साथी