Top Varanasi News Of The Day, 8 december 2019 : संकटहरण हनुमान से बेटियों ने लगाई गुहार, दुष्‍कर्म पीडिता की हत्‍या के बाद दी श्रद्धांजलि, कोल्‍ड फ्रंट बिगाड़ेगा मौसम का खेल

बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की तीन प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 03:50 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 03:50 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 8 december 2019 : संकटहरण हनुमान से बेटियों ने लगाई गुहार, दुष्‍कर्म पीडिता की हत्‍या के बाद दी श्रद्धांजलि, कोल्‍ड फ्रंट बिगाड़ेगा मौसम का खेल
Top Varanasi News Of The Day, 8 december 2019 : संकटहरण हनुमान से बेटियों ने लगाई गुहार, दुष्‍कर्म पीडिता की हत्‍या के बाद दी श्रद्धांजलि, कोल्‍ड फ्रंट बिगाड़ेगा मौसम का खेल

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें संकटहरण हनुमान से बेटियों ने लगाई गुहार, दुष्‍कर्म पीडिता की हत्‍या के बाद दी श्रद्धांजलि, कोल्‍ड फ्रंट बिगाड़ेगा मौसम का खेल आदि खबरें रहीं। जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की तीन प्रमुख और चर्चित खबरें।

वाराणसी में संकटहरण हनुमान से बेटियों ने लगाई गुहार, महिलाओं की सुरक्षा हेतु सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

कहते हैं सारे रास्ते बंद होने पर भगवान के दरबार का रास्ता ही शेष बचता है। ऐसा ही रविवार को भगवान शिव की नगरी काशी में देखने को मिला जहां पिछले 20 साल से कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान चला रही सामाजिक संस्था आगमन ने समाज मे महिलाओं पर बढ़ते अपराध और बलात्कारियों से उनके रक्षा के लिए शिवाला स्थित ज्ञान हनुमान मंदिर में संकटहर्ता से महिलाओं के संकट हरण के लिए विशेष पूजा आराधना और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।

वाराणसी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्‍नाव में दुष्‍कर्म पीडिता की हत्‍या के बाद दी श्रद्धांजलि

उन्नाव में युवती संग दुष्कर्म और मार डालने के बाद विरोध में आई समाजवादी पार्टी की ओर से पीडिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रविवार दोपहर में श्रद्धांजलि सभा समाजवादी पार्टी वाराणसी के अर्दली बाजार कार्यालय में अायोजित की गई। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर मृतका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शनिवार की दोपहर को भी वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्‍यालय और लंका में सिंह द्वार के पास दुष्‍कर्म और हत्‍या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। 

जम्‍मू -कश्‍मीर से आ रहा है कोल्‍ड फ्रंट बिगाड़ेगा मौसम का खेल, जानिए आने वाले सप्‍ताह में मौसम का हाल

मौसम का रुख और तेवर दिन हरदिन बदल रहा है, कई दिनों के बाद बीते चौबीस घंटों से बादलों की भी पूर्वांचल में सक्रियता नजर आई अौर तापमान में उतार चढा़व का भी दौर चला। पुरवा हवा के कारण मौसम में काफी तेजी से इधर बदलाव हुआ है। शनिवार को जहां भोर से कोहरा एवं बादल का बोलबाला रहा वहीं रविवार को इसका कम असर देखने को मिला, हालांकि इससे ठंड से थोड़ी राहत मिली। कारण कि तापमान में मामूली बढ़ाव भी हुआ है। रविवार सुबह वातावरण में ठंड घुली रही, कुछ जगहों पर हल्‍का कोहरा बना मगर दिन चढ़ते और सूरज की रोशनी होते ही छंट भी गया।

chat bot
आपका साथी