खेलो बनारस में हजारों युवाओं ने आजमाया भाग्य, विजेता को मिलेगा जिले स्तर पर खेलने का मौका

खेलो बनारस-2021 का ब्लॉक स्तर पर आज आयोजन हुआ । न्याय पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ियों ने इसमे किस्मत आजमाया। ब्लाक के विजेताओ को जनपद स्तर पर एक व दो नवंबर को खेलने का मौका मिलेगा। दर्शक पूरे दिन खेल का लुत्फ लेते दिखे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:06 PM (IST)
खेलो बनारस में हजारों युवाओं ने आजमाया भाग्य, विजेता को मिलेगा जिले स्तर पर खेलने का मौका
"खेलो बनारस-2021" का ब्लॉक स्तर पर आज आयोजन हुआ ।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। "खेलो बनारस-2021" का ब्लॉक स्तर पर आज आयोजन हुआ । न्याय पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ियों ने इसमे किस्मत आजमाया। ब्लाक के विजेताओ को जनपद स्तर पर एक व दो नवंबर को खेलने का मौका मिलेगा।

ब्लाक चोलापुर की खेल प्रतियोगिताएं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुनारी में, ब्लॉक हरहुआ की प्रतियोगिताएं विकास इंटर कॉलेज परमानंदपुर, ब्लॉक पिड्रा की प्रतियोगिताएं नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा, ब्लॉक चिरईगांव की प्रतियोगिताएं भगवती धाम इंटर कॉलेज खरगीपुर पियरी में, ब्लॉक बड़ागांव की खेल प्रतियोगिताएं श्री हरिहर महादेव इंटर कॉलेज देवचंदपुर, ब्लॉक आराजी लाइन की प्रतियोगिताएं गंगापुर इंटर कॉलेज गंगापुर, ब्लॉक सेवापुरी की प्रतियोगिताएं कालिकाधाम इंटर कॉलेज सेवापुरी के अंतर्गत राष्ट्रवीर निहाला सिंह स्टेडियम मैदान, ब्लॉक काशी विद्यापीठ की प्रतियोगिताएं सेंट जॉन्स हिंदी स्कूल धनीपुर लोहता में आयोजित हुई। इन सभी खेल मैदानों में सुबह से खिलाड़ियों की भीड़ जुटी रही। दर्शक पूरे दिन खेल का लुत्फ लेते दिखे। परिणाम देरशाम तक घोषित कर दिए जाएंगे। जनपद स्तर की खेल प्रतियोगिताएं सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पर होंगी।

ब्लॉक व जनपद स्तर पर एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 800, 1500 व 3000 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेक, कुश्ती, खो-खो, कबड्डी, बालीबाल, भारोत्तोलन की खेल प्रतियोगिताएं हुई। जो खेल न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित हुए हैं, उनके विजेता ब्लॉक स्तर पर उन खेलों में प्रतिभाग किए। जो नए अन्य खेल जो न्याय पंचायत स्तर पर नहीं हुए थे उनमें अन्य खिलाड़ी भी प्रतिभाग किए। बताया जा रहा है कि ब्लाक स्तर पर जो खेल आज नहीं हो सकें हैं कल होंगे। सीडीओ समेत दर्जनों अधिकारी ब्लाक पर मौजूद रहे।

विकास खण्ड चोलापुर के मुनारी ग्राम सभा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर मे खेलो बनारस के तहत आयोजित खेल बुधवार की शाम को संपन्न हुआ। इस चोलापुर के ब्लाक प्रमुख लक्ष्मीना देवी ने हेलो बनारस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो खो समेत विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता किया गया। तीन हजार मीटर दौड़ में बालक वर्ग के रोहित सोनकर निवासी धौराहरा, मनीष यादव व बालिका वर्ग में शिवानी मौर्य निवासी परानापट्टी, एवं काजल प्रथम स्थान पर विजेता रही। वही पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में हड़ियाडीह निवासी श्रवण कुमार, रमेश यादव व बालिका वर्ग में गुड़िया यादव निवासी अजगरा, हड़ियाडीह निवासी रिया यादव प्रथम स्थान पर रही। 800 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में उगापुर निवासी कृष्णानंद यादव, चौबेपुर निवासी राम अवध एवं बालिका वर्ग में रौनाकला निवासी प्रकृति, सुलतानीपुर निवासी रोशनी विजेता रही। वही कबड्डी खेल में अनुज, राकेश, राहुल, प्रदीप, आनंद, शिवशंकर की टीम विजेता बनी। इस दौरान प्रतियोगिता में पूर्व प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय, खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार सिंह, प्रेम चौधरी, दयाराम, जितेंद्र सिंह, अरविंद पाण्डेय समेत सैकड़ों बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी