वाराणसी के सुंदरपुर में सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे चोरों में नगदी और जेवरात पर हाथ साफ किया

साढ़े तीन बजे सीढ़ी के रास्ते चोर घर घर में घुस आये और जिस कमरे में सभी लोग सो रहे थे उसमें बाहर से कुंडी लगा दिए। 4 बजे भोर में जब गजानन्द की नींद खुली तो दरवाजा खोलने की कोशिश किये लेकिन बाहर से बन्द था।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:21 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:23 AM (IST)
वाराणसी के सुंदरपुर में सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे चोरों में नगदी और जेवरात पर हाथ साफ किया
चोर दरवाजे को खोलकर अंधेरे में भाग निकले।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। चितईपुर थाना क्षेत्र सुंदरपुर इलाके में रहने वाले मार्बल व्यवसायी गजानन्द गुप्ता के घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने नगदी और करीब 10 लाख के जेवरात पार कर दिये। भुक्तभोगी के अनुसार भोर में साढ़े तीन बजे घर मे घुसे चोर दो आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 95 हजार नगद तथा 10 लाख के कीमती जेवरात उठा ले गए। सूचना पर पहुंचे सुंदरपुर चौकी प्रभारी छानबीन कर वापस लौट गए। चोरी की सूचना मिलने के बाद इलाके में पुलिस के कार्यशैली को लेकर आक्रोश बन गया। जबकि सुंदरपुर चौकी अंतर्गत ही बीएचयू के प्रोफेसर के घर की खिड़की के ग्रिल काटकर चोरों ने लाखों के गहने और नगदी उड़ाए थे जिसके आजतक पता नही चल पाया।

सुंदरपुर चौधरी लान के पीछे रहने वाले गजानन्द का एक मंजिला मकान है तथा छित्तूपुर में में मार्बल, टाइल्स का शोरूम है। उन्होंने बताया कि घर में लगा एसी खराब होने पर घर के पांचों सदस्य गेस्ट रूम में सो गए। इस दौरान लगभग साढ़े तीन बजे सीढ़ी के रास्ते चोर घर घर में घुस आये और जिस कमरे में सभी लोग सो रहे थे उसमें बाहर से कुंडी लगा दिए। चार बजे भोर में जब गजानन्द की नींद खुली तो दरवाजा खोलने की कोशिश किये लेकिन बाहर से बन्द था। दरवाजा बाहर से बंद होने पर शक हुआ कि घर के सभी सदस्य एक साथ कमरे में सो रहे हैं। इसके बाद गजानन्द ने कमरे में सड़क की तरफ लगे दरवाजे को खोलकर शोर मचाना शुरू किए। जिसके बाद चोर दरवाजे को खोलकर अंधेरे में भाग निकले।

बहू की शादी के गहने उठा ले गए चोर : गजानन्द ने बताया कि बेटे विकास की शादी पिछले साल हुई थी। जिसकी पत्नी के सभी गहने आलमारी में रखे थे इसके अलावा उनकी पत्नी के भी गहने तथा आलमारी में करीब 95 हजार नगद था जिसे चोर उठा ले गए।इस तरह की घटना से परिवार के लोग काफी दहशत में है कि चोर किसी तरफ की वारदात कर सकते हैं।

बीएचयू पुलिस चौकी से चंद कदम पर छात्र का मोबाइल छीना : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के धर्म विद्या संकाय में शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्र सचिन तिवारी अशोकपुरम कालोनी डाफी में किराये का कमरा लेकर रहते हैं। सचिन पढ़ाई के साथ पूजा पाठ भी करवाते हैं। मंगलवार की सुबह नवावगंज खोजवां पूजा कराने के लिए निकले थे। बीएचयू पुलिस चौकी से सौ मीटर पहले मोबाइल निकालकर किसी से बात करने के लिए नंबर मिला रहे थे। इसी बीच डाफी की तरफ से मुंह बांधकर आये बाइक सवार दो युवक मोबाइल छीनकर छित्तूपुर लंका की तरफ भाग निकले। भुक्तभोगी ने मामले की जानकारी तत्काल बीएचयू पुलिस चौकी पर दी। पुलिस चौकी से चंद कदम पर मोबाइल छिनैती क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। जबकि, एक दिन पहले बीएचयू अस्पताल में घुसकर बदमाशों ने युवती को असलहा सटाकर जान मारने की धमकी दिए थे।

chat bot
आपका साथी