सोनभद्र जिले में पूर्व विधायक के बंद घर पर चोरों ने किया हाथ साफ

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले पत्नी सुमित्रा मणि के साथ पूर्व विधायक स्व. सीएम प्रसाद के दुद्धी के डीसीएफ कालोनी में स्थित मकान में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसका खुलासा बीते दिनों घर का पिछला दरवाजा खुला होने के बाद हुआ।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:51 PM (IST)
सोनभद्र जिले में पूर्व विधायक के बंद घर पर चोरों ने किया हाथ साफ
पूर्व विधायक स्व. सीएम प्रसाद के दुद्धी के डीसीएफ कालोनी में स्थित मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

सोनभद्र, जेएनएन। वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले पत्नी सुमित्रा मणि के साथ पूर्व विधायक स्व. सीएम प्रसाद के दुद्धी के डीसीएफ कालोनी में स्थित मकान में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसका खुलासा बीते दिनों घर का पिछला दरवाजा खुला होने के बाद हुआ। घर के किसी सदस्य के यहां मौजूद न होने से चोरी गए सामानों की सटीक जानकारी नहीं हो पाई। घर की साफ सफाई करने आए कर्मियों के मुताबिक इन्वर्टर, बैट्री के साथ ही एलईडी टीवी व बाहर के कमरे में रखे सामान गायब है। इस बाबत पुलिस ने बताया कि घटना की कोई लिखित सूचना नहीं है।

पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। पूर्व विधायक के किसी पारिवारिक सदस्य के आने के बाद ही मामले की सटीक जानकारी होने की बात बताई। बताते चले कि पूर्व विधायक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ लखनऊ में ही रहते थे। बीते माह उनकी एवं उनकी पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमित्रामणि की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हो गई। शोकाकुल परिवार का कोई सदस्य डीसीएफ कालोनी स्थित मकान पर नहीं आया।

बताया गया कि करीब सप्ताह भर पूर्व मकान के पीछे का दरवाजा खुला देख पड़ोसियों ने उनके पुत्र को मामले से अवगत कराया। घरेलू कर्मी द्वारा घर का जायजा लेने के बाद ड्राइंग रूम एवं दलान में रखे उपकरणों के गायब होने की जानकारी पर पुलिस घटना स्थल का जायजा लेकर वहां एक आदमी को बराबर रहने का निर्देश देकर चली गई। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि आगामी 14-15 जून तक परिवार के किसी सदस्य के आने के बाद ही वास्तविक घटना की जानकारी मिलने की बात बताई।

chat bot
आपका साथी