वाराणसी में डेंगू और काेरोना के उपचार पर सियालदह में होगा मंथन, यूपी के चिकित्‍सक भी होंगे शामिल

इस आयोजन में शामिल होने के लिए यूपी से भी डाक्टर जा रहे हैं। इस आयोजन के दौरान बीमारियों को लेकर भी मंथन किया जाएगा। इसमें कोरोना संक्रमण से लेकर डेगू तक की बीमारियों के इलाज और इम्‍युनिटी पर विशेषज्ञ चर्चा कर रास्‍ता निकालेंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:16 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:16 PM (IST)
वाराणसी में डेंगू और काेरोना के उपचार पर सियालदह में होगा मंथन, यूपी के चिकित्‍सक भी होंगे शामिल
इंडियन होमियोपैथिक आर्गेनाइजेशन की सियालदह में बैठक आयोजित की जा रही है।

वाराणसी, जेएनएन। इंडियन होमियोपैथिक आर्गेनाइजेशन की सियालदह में बैठक आयोजित की जा रही है। इसमें कई प्रदेशों के चिकित्सक भी शामिल होंगे। जबकि इस आयोजन में शामिल होने के लिए यूपी से भी डाक्टर जा रहे हैं। इस आयोजन के दौरान बीमारियों को लेकर भी मंथन किया जाएगा। इसमें कोरोना संक्रमण से लेकर डेगू तक की बीमारियों के इलाज और इम्‍युनिटी पर विशेषज्ञ चर्चा कर रास्‍ता निकालेंगे।

उत्तर प्रदेश होमियोपैथिक मेडिसिन बोर्ड के सदस्य डा. जेएन सिंह रघुवंशी ने कहा कि आइएचओ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 26 सितंबर को एनआरएस मेडिकल कालेज के निकट मौला अली युवा केंद्र सियालदाह कोलकाता में निर्धारित है। इसका मुख्य विषय डेंगू एवं कोरोना के उपचार एवं बचाव होगा। मुख्य अतिथि ने ये जानकारी गुरुवार को इंडियन होमियोपैथिक आर्गेनाइजेशन (आइएचओ) शाखा वाराणसी की बैठक में दी।

बताया कि इसमें डा. मनोरंजन पाल, डा. आरएन सिंह, प्रो. डा. एनपी सिंह, प्रो. आरपी सिंह, डा. पार्थ सारथी शर्मा, डा. पीके चैटर्जी, डा. देवश्लोक शर्मा, डा. रघुराम, डा. भंवर सिंह, डा. सुतापा गुहा, डा. जेपी श्रीवास्तव, डा. आरए ठाकुर, डा. आरसी श्रीवास्तव, डा. एसपी राय, डा. केके सिंह, डा. अर्पिता चैटर्जी, राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा विशिष्ट आमंत्रित सदस्य, आजीवन सदस्य, विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहेंगे। इसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, नेपाल, बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, एवं अन्य प्रदेशों के प्रमुख चिकित्सक एवं पदाधिकारी भाग लेंगे।

बैठक की व्यवस्था आइएचओ बंगाल यूनिट की ओर से की जाएगी। डा. अमित कुमार बंगाल यूनिट कार्यक्रम को होस्ट करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से डा. आरसी श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष), डा. एसके पांडेय, डा. वी शंकर, डा. सर्वेश चौबे, डा. शकील अहमद, डा. वीपी सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष डा. दिनेश त्रिपाठी ने की। संचालन जिला सचिव डा. अर्पिता चैटर्जी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. निधि रावत ने किया।

chat bot
आपका साथी