वाराणसी नगर निगम की 14 सड़कें पीडब्ल्यूडी को देने में फंसा पेच, सड़कों की गुणवत्ता पर उठ रहे थे सवाल

वाराणसी नगर निगम के 14 सड़कों को लोक निर्माण विभाग को देने में पेच फंस गया है। पीडब्ल्यूडी ने सड़कों को लेने के साथ उसे मरम्मत कराने के लिए बजट मांगा है। शासन से बजट नहीं मिलने के चलते स्थानांतरित होने की कार्यवाही नहीं हो पा रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:55 PM (IST)
वाराणसी नगर निगम की 14 सड़कें पीडब्ल्यूडी को देने में फंसा पेच, सड़कों की गुणवत्ता पर उठ रहे थे सवाल
नगर निगम के 14 सड़कों को लोक निर्माण विभाग को देने में पेच फंस गया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। नगर निगम के 14 सड़कों को लोक निर्माण विभाग को देने में पेच फंस गया है। पीडब्ल्यूडी ने सड़कों को लेने के साथ उसे मरम्मत कराने के लिए बजट मांगा है। शासन से बजट नहीं मिलने के चलते स्थानांतरित होने की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। स्थानीय स्तर पर नगर निगम भी बजट देने में असमर्थता जता चुकी है। शासन ने नगर निगम के सात मीटर चौड़ी सड़कों को पीब्ल्यूडी को देने का निर्देश दिया है। पीब्ल्यूडी ने 14 सड़कों का सर्वे करने के साथ आने वाले खर्च का इस्टीमेट बनाया था।

नगर निगम के पास शहर की सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान, स्ट्रीट लाइट, हरियाली, गृहकर समेत आमजन से जुड़े कई काम है। फिर भी नगर निगम सड़कों को बनाने का काम करता है। कई काम होने के चलते नगर निगम का सड़कों की मरम्मत पर ज्यादा जोर नहीं होता है। साथ ही गुणवत्ता में भी कमी होती है। मालूम चलता है कि कुछ ही दिनों में सड़कों की हालत काफी दयनीय हो जाती है जिससे आमजन को काफी परेशानी होती है। ऐसे में शासन ने सात मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों को पीडब्ल्यूडी को देने का निर्णय लिया था। पीडब्ल्यूडी ने नगर निगम की सूची के आधार पर सड़कों का सर्वे करके रिपोर्ट मुख्यालय भेजी थी। प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी ने निर्देश दिया है कि सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराकर आमजन के चलने लायक बनाई जाए। साथ ही किए गए कामों से भी अवगत कराया जाए। गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित अवर अभियंता, सहायक और अधिशासी अभियंता जिम्मेदार होंगे।

सात मीटर चौड़ी नगर निगम की 14 सड़कों को लेने के लिए शासन से निर्देश मिला था

सात मीटर चौड़ी नगर निगम की 14 सड़कों को लेने के लिए शासन से निर्देश मिला था। सड़कों का सर्वे कराने के साथ वस्तु स्थिति से शासन को अवगत करा दिया गया था लेकिन बजट नहीं मिलने से आगे की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। शासन के निर्देश पर कागजी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

-सुग्रीव राम, अधिशासी अभियंता- पीडब्ल्यूडी

इन सड़कों को लिया लोक निर्माण विभाग

-नदेसर मस्जिद से छावनी मार्ग तक

-कचहरी से सॢकट हाउस तक

-भोजूबीर तिराहे से अर्दली बाजार पुलिस लाइन चौराहा तक

-भैंसासुर घाट मार्ग

-लहुराबीर, नई सड़क होते हुए गिरजाघर

-भेलूपुर जल संस्थान से रोटरी चौराहा होते हुए रविंद्रपुरी मार्ग

-भेलूपुर पावर हाउस के सामने से शंकुलधारा पोखरा होते हुए जवाहर नगर कालोनी तक मार्ग

-जवाहर नगर से रेणुका मंदिर, रविंद्रपुरी चौराहा होते हुए डीएस रिसर्च सेंटर तक।

-रविंद्रपुरी मार्ग के बाए तरफ से लेन नंबर-10 आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहे से बाए तरफ

-सिगरा-महमूरगंज मार्ग एक किलोमीटर से ब्रिजलेक्स मोटर कैंट-लंका मार्ग

-संत रविदास गेट से ट्रामा सेंटर तक

-भारत सेवा आश्रम के सामने से सोनिया पानी टंकी होते हुए सिगरा चौहाहा तक

-संकट मोचन मंदिर मार्ग

-भोजूबीर सिंधोरा मार्ग

chat bot
आपका साथी