दस जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में हुई वृद्धि, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी समस्तीपुर दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए चलाई जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:23 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:23 PM (IST)
दस जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में हुई वृद्धि, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय
दस जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में हुई वृद्धि

चंदौली, जेएनएन। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए चलाई जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 पोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया अप व डाउनलोड उधना-दानापुर स्पेशल 14 व 16 को, मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल 14, 15, 17 व 19 व 16, 17, 19 व 21 को, मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) 18 को व डाउन ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) होते 21 को चलेगी। इसी तरह मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) 13 को। डाउन की इसी रूट पर 5 को आएगी। मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) 16 व 19 को, बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल 15 को, दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन 17 को, अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल 13 को, समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल 16 को, ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना) 18 को, गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना) 21 को, राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल 16 को, समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन 19 को, बांद्रा टर्मिनस- बरौनी (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) स्पेशल 18 को और बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) का परिचालन 21 जून को होगा।

पटरी पर लौटी बरेली स्पेशल ट्रेन

वाराणसी, बरेली, लखनऊ व जौनपुर जाने वाले यात्रियों के बीच पॉपुलर बरेली कोविड स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार से बहाल कर दिया गया। 19 महीने बाद गाड़ी संख्या - 04235/36 के पुनः संचालन से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। वर्ष 2019 के नवंबर (शीतकालीन) महीने में कोहरे के चलते इस ट्रेन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था। कुछ महीनों बाद मौसम में सुधार हुआ, लेकिन 23 मार्च 2020 को सम्पूर्ण बंदी के चलते बरेली एक्सप्रेस के निरस्तीकरण को विस्तार दे दिया गया। गत वर्ष अनलॉक के क्रम में भी यह ट्रेन पटरी पर नहीं लौटी। यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर आखिरकार रेलवे प्रशासन ने बरेली एक्सप्रेस को बहाल करने का निर्णय लेना पड़ा। यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय रात्रि 11.15 बजे ही कैंट स्टेशन से चलाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी