काली कमाई की जांच में अधिकारी का नाम आया, बयान को बुला सकती है एंटी करप्शन टीम

काली कमाई से संपत्ति अर्जित करने वाले परिवहन कर्मियों की जांच एंटी करप्शन ने शुरू कर दी है। एंटी करप्शन टीम ने बयान के लिए परिवहन लिपिक को बुलाना शुरू कर दिया है। बारी- बारी परिवहन लिपिक अपना बयान दर्ज करा रहे हैं। बयान में कई तथ्य सामने आए हैं।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:46 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:46 AM (IST)
काली कमाई की जांच में अधिकारी का नाम आया, बयान को बुला सकती है एंटी करप्शन टीम
काली कमाई से संपत्ति अर्जित करने वाले परिवहन कर्मियों की जांच एंटी करप्शन ने शुरू कर दी है।

वाराणसी, जेएनएन। काली कमाई से संपत्ति अर्जित करने वाले परिवहन कर्मियों की जांच एंटी करप्शन ने शुरू कर दी है। एंटी करप्शन टीम ने बयान के लिए परिवहन लिपिक को बुलाना शुरू कर दिया है। बारी- बारी परिवहन लिपिक अपना बयान दर्ज करा रहे हैं। बयान में कई तथ्य सामने आए हैं।

जांच में परिवहन लिपिक के साथ अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। उनके संरक्षण में लोगों ने काम किया है। एक लिपिक ने अपने उच्च अधिकारी का नाम लिया है लेकिन वह सरकार के पक्ष में सरकारी गवाह बनने को तैयार नहीं है। वहीं जांच टीम का पूरा जोर है कि चार लिपिकों ने कोई एक सरकारी गवाह बने जिससे जांच आसानी से पूरी की जा सके। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

एंटी करप्शन टीम कई अन्य लोगों को भी बयान के लिए बुला सकती है जिनका शिकायत में  अभी तक नाम नहीं है। बयान के दौरान लिपिकों ने अपनी आय का साक्ष्य प्रस्तुत किया है लेकिन उनके प्रपत्र से जांच टीम संतुष्ट नहीं है। जांच टीम ने यह भी पूछा है कि अभी तक अपनी नौकरी में क्या- क्या संपत्ति खरीदी है जिसमें मकान, जमीन, फ्लैट, वाहन और ज्वेलर्स आदि है।

chat bot
आपका साथी