MLC Election के लिए वाराणसी में पहड़िया मंडी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू

वाराणसी में एमएलसी चुनाव की तैयारियों की कड़ी में सोमवार की सुबह से ही मतदान कर्मियों की जुटान शुरू हुई और मतदान किट के साथ ही दस बजे से संबंधित केंद्रों में उनकी रवानगी संबंधित केंद्रों के लिए शुरू हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:30 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:30 AM (IST)
MLC Election के लिए वाराणसी में पहड़िया मंडी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू
दस बजे से संबंधित केंद्रों में उनकी रवानगी संबंधित केंद्रों के लिए शुरू हो गई।

वाराणसी, जेएनएन। एमएलसी चुनाव की तैयारियों की कड़ी में सोमवार की सुबह से ही मतदान कर्मियों की जुटान शुरू हुई और मतदान किट के साथ ही दस बजे से संबंधित केंद्रों में उनकी रवानगी शुरू हो गई। इससे पूर्व लाल बहादुर शास्त्री कृषि उत्पादन मंडी पहडि़या में वाराणसी के बूथों पर पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए तैयारी पूरी कर ली गई। मतदान कल एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है।

मतदान के लिए वाराणसी खंड के आठों जिलोंं में स्नातक के लिए कुल 127 मतदान केंद्र व मतदेय स्थल 311 होंगे। इसी प्रकार शिक्षक सीट के लिए 119 मतदान केंद्र व 120 मतदेय स्थल होंगे। वाराणसी के अलावा भदोही, चंदौली,गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर व सोनभद्र में वोटिंग के बाद पोलिंग पार्टियां जिले से रवाना होंगी। मतदान के बाद एआरओ की ओर से सील्ड बैलेट बाक्स पहड़यिा मंडी, वाराणसी में आएंगे। आरओ व प्रेक्षक की निगरानी में बैलेट बाक्स स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को पहड़‍िया मंडी में होगी। आरओ व कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी बूथों पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती रहेगी। शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने को प्रशासन दृढ़ प्रतिज्ञ है।

स्नातक कोटे की सीट से मैदान में 22 प्रत्याशी

आशुतोष सिन्हा (समाजवादी पार्टी), केदार नाथ सिंह (भाजपा), लोकेश कुमार (भारतीय जन जन पाार्टी), निर्दल प्रत्याशी के रूप में अनिल कुमार, अरविंद कुमार, अरि‍विंद कुमार सिंह, करूणाकांत मौर्य, गणेश गिरी, गोपाल सिंह, चंद्र प्रकाश, नागेश्वर सिंह, पंकज कुमार, फौजदार सिंह, ब्रह्मदेव, राजेश यादव, राम जी, राहुल कुमार सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, संतोष पांडेय व सूबेदार।

शिक्षक कोटे की सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में

लाल बिहारी यादव (समाजवादी पार्टी), निर्दल प्रत्याशी के रूप में डा. कृष्ण मोहन यादव, चेतनारायण सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मिश्र, फरीद अंसारी, बृजेश, रजनी द्विवेदी, रमेश सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह व संजय कुमार सिंह।

वाराणसी में स्नातक के 73 व शिक्षक के 21 बूथ

वाराणसी में स्नातक के 73 व शिक्षक के 21 बूथ बनाए गए हैं। इसी प्रकार भदोही में क्रमश: 14 व पांच, चंदौली में 25 व 10, गाजीपुर में 43 तथा 18, बलिया में 32 और 21, जौनपुर में 72 व 22, मीरजापुर में 27 व 14 तथा सोनभद्र में 25 व नौ बूथ बनाए गए हैं। 

जिलेवार वोटरों की संख्या

जिलाा स्नातक शिक्षक
वाराणसी  47488  7209
जौनपुर 48375  6627
गाजीपुर 31403  6169
चंदौली 17916  3091
मीरजापुर   16214    1911
सोनभद्र    15894  1064
भदोही  9524 1345
बलिया    20225   5233 
chat bot
आपका साथी