वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संवाद में आएंगे दस हजार किसान, 23 दिसंबर को होगा आयोजन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संवाद में आएंगे 10 हजार किसान। नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के बाद 23 दिसंबर को दोबारा बनारस आएंगे। इस दौरान किसानों से संवाद करेंगे। इसमें बनारस समेत देश भर के 10 हजार किसानों को आमंत्रित किया जा रहा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:37 PM (IST)
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संवाद में आएंगे दस हजार किसान, 23 दिसंबर को होगा आयोजन
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संवाद में आएंगे 10 हजार किसान

जागरण संवाददाता, वाराणसी। बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत 23 दिसंबर को गौ आधारित जैविक खेती विषय पर संगोष्ठी आयोजित होने जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे और किसानों से सीधा संवाद करेंगे। किसान आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार ने कृषि नीति वापस लेने के बाद यह पहला मौका हो सकता है जब प्रधानमंत्री सीधे किसानों के बीच मौजूद रहेंगे और संवाद करेंगे। आराजी लाइन ब्लाक के शाहंशाहपुर में यह संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसमें गुजरात के राज्यपाल समेत देश के प्रसिद्ध कृषि विज्ञानी भी शामिल होंगे।

जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि किसानों को निमंत्रण देने की तैयारी हो रही है। इसके अलावा काशी समेत आसपास जिलों से भी किसान आएंगे। प्रदेश व देश के अन्य क्षेत्रों से प्रगतिशील किसानों को बुलावा भेजा जा रहा है। बताया कि 10 हजार किसानों के रहने व खाने की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। काशी आगमन पर वे बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ ही कारिडोर का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा सारनाथ, पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन के साथ ही रुद्राक्ष सम्मेलन केंद्र आदि का भ्रमण संगठन स्तर से कराया जाएगा। इसके अलावा सब्जी अनुसंधान केंद्र व अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का भी भ्रमण कराया जाएगा ताकि किसानों के हितों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार किस प्रकार कदम उठा रही है, आदि को नजदीक से समझ व जान सकेंगे।

महापौर सम्मेलन में वर्चुअल संवाद

पहले तय हो रहे कार्यक्रम में पीएम मोदी को महापौर सम्मेलन को भी संबोधित करना था लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव किया गया। वर्तमान में जो तय हुआ है कि उसमें संभव है कि 17 दिसंबर को आयोजित महापौर सम्मेलन में पीएम मोदी वर्चुअल मौजूद रहते हुए संवाद करेंगे।

chat bot
आपका साथी