वाराणसी में पौष्टिक आहार और हाईजीन किट पाकर किशोरियों के चेहरे खिले

वाराणसी जिले में आशा ट्रस्ट और लोक समिति संस्था की तरफ से चलाए जा रहे कोरोना राहत -कार्य अभियान के तहत मंगलवार को हरसोसबेनीपुर कुण्डरिया और बीरभानपुर गांव के 85 ज़रूरतमंद किशोरियों को पौष्टिक आहार वितरित की गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 01:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 01:21 PM (IST)
वाराणसी में पौष्टिक आहार और हाईजीन किट पाकर किशोरियों के चेहरे खिले
गांव के 85 ज़रूरतमंद किशोरियों को पौष्टिक आहार वितरित की गई।

वाराणसी, जेएनएन। आशा ट्रस्ट और लोक समिति संस्था की तरफ से चलाए जा रहे कोरोना राहत-कार्य अभियान के तहत मंगलवार को हरसोस,बेनीपुर, कुण्डरिया और बीरभानपुर गांव के 85 ज़रूरतमंद किशोरियों को पौष्टिक आहार वितरित की गई। इस दौरान लड़कियों को पर्चा बाँटकर कोरोना महामारी में बचाव और स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी। पौष्टिक आहार, सेनेटरी पैड व अन्य राहत सामग्री पाकर किशोरी लड़कियों के चेहरे खिल गए।

किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी ने कहा कि किट के साथ पैंटी और सेनेटरी पेड भी दी जा रही है, क्योंकि इसे खरीदने में लड़कियों को बहुत दिक्कत होती है, शर्म भी आती है और पैसे भी नहीं होते है। कोरोना महामारी में लड़कियों और महिलाओं को सेनेट्री पैड, मास्क और पोषाहार वितरण के साथ साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गांव की गरीब और ज़रूरतमंद परिवार की किशोरियों के लिये खास राहत सामग्री किट तैयार की गई है। इस राहत किट में सेनेट्री पैड, सेनेटाइजर, शैम्पू,टूथब्रश, मन्जन, महिला पैंटी, मास्क और मेडिकेटेड साबुन को शामिल किया गया है। साथ ही पोषण आहार में चना, सोयाबीन, मूंगफली, गुड़ और बिस्किट और च्यवनप्राश,हॉर्लिक्स जैसी पौष्टिक सामग्री को शामिल किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से सोनी ,नन्दलाल मास्टर, पूजा वर्मा ग्राम प्रधान, उमेश पटेल ग्राम प्रधान बेनीपुर, मंजू पटेल ग्राम प्रधान बीरभानपुर,शिवशंकर उर्फ़ कल्लू, ओमप्रकाश पटेल, अरविन्द, सुनील मास्टर, राजेश, चन्द्रकला, प्रेमा, आशा मौर्या आदि लोग शामिल रहे। संचालन किशोरी संयोजिका सोनी ने किया।

chat bot
आपका साथी