चंदौली में नशे में धुत्त होकर वार्ड ब्वॉय ने स्वास्थ्य मंत्री का छुआ पैर तो आशीर्वाद में मिला निलंबन Chandauli news

चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने पीडीडीयू नगर के पीपी सेंटर व भोगवारा हॉस्पिटल का शुक्रवार की सुबह निरीक्षण किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 11:42 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 07:09 PM (IST)
चंदौली में नशे में धुत्त होकर वार्ड ब्वॉय ने स्वास्थ्य मंत्री का छुआ पैर तो आशीर्वाद में मिला निलंबन Chandauli news
चंदौली में नशे में धुत्त होकर वार्ड ब्वॉय ने स्वास्थ्य मंत्री का छुआ पैर तो आशीर्वाद में मिला निलंबन Chandauli news

चंदौली, जेएनएन। स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने चंदौली पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह शुक्रवार को तब असहज हो उठे जब नशे में धुत वार्ड ब्वाय उनका पैर छूने पहुंच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा के नशे में धुत वार्ड ब्वाय अशोक ङ्क्षसह को अपनी यह कारगुजारी भारी भी पड़ी। शराब की गंध आते ही मंत्री का मिजाज बिगड़ गया और तत्काल सीएमओ को मेडिकल कराकर निलंबित करने का निर्देश दिया।

चंदौली में अन्य अस्पतालों के निरीक्षण तक तो सब ठीक था लेकिन भोगवारा पहुंचते ही उनका मिजाज बिगड़ गया। वाहन से उतरते ही नशे में धुत वार्ड ब्वाय ने लपक कर उनका पैर छू लिया। गंध नाक तक पहुंची तो भड़क गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी से पूछताछ में पता चला कि यह ज्यादातर नशे की हालत में ही रहता है। उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर निलंबित करने का निर्देश सीएमओ डा. आरके मिश्र को दिया। अस्पताल का क्षेत्रफल देख हैरान रह गए। कहा यहां विकास की काफी संभावनाएं हैं। उसके सापेक्ष सीएचसी में आने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। संसाधनों का अभाव, लोगों की शिकायतें ज्यादा हैं, दांत की मशीन खराब है। कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी। बोले स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी