T-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का आयोजन वाराणसी में चार से सात अक्‍टूबर तक, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

प्रदेश में पहली बार जनपद वाराणसी में दिव्यांगजनों में खेलकूद के प्रोत्साहन हेतु T-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2021 का आयोजन 04 अक्टूबर से लेकर 07 अक्टूबर 2021 (कुल 04 दिवस) को डा0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्टस स्टेडियम सिगरा में किया जायेगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:32 PM (IST)
T-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का आयोजन वाराणसी में चार से सात अक्‍टूबर तक, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
T-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सम्पूर्णानन्द स्पोर्टस स्टेडियम, सिगरा में किया जायेगा

जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेस कर बताया गया कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के सेवा एवं सम्पर्ण अभियान की प्रेरणा से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा प्रदेश में पहली बार जनपद वाराणसी में दिव्यांगजनों में खेलकूद के प्रोत्साहन हेतु T-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2021 का आयोजन 04 अक्टूबर से लेकर 07 अक्टूबर, 2021 (कुल 04 दिवस) को डा0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्टस स्टेडियम, सिगरा में किया जायेगा।

मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उदघाटन 04 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों से किया जायेगा। यह आयोजन ऑल इण्डिया क्रिकेट एसोसिएसन फॉर फिजिकली चैलेन्ज्ड जिसके अध्यक्ष-प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी करसन घावरी व सचिव सौरव रवालिया के सौजन्य से किया जा रहा हैं। इस टूर्नामेन्ट में एसोसिएसन से अधिकृत 06 राष्ट्रीय स्तर की टीमें ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ, सेन्ट्रल एवं प्रेसिडेन्ट एकादश प्रतिभाग करेंगे। कुल-10 मैच खेले जायेगें। जिसमें प्रथम दिन-02 मैच, दूसरे दिन-03 मैच, तीसरे दिन-03 मैच एवं अन्तिम दिन-02 मैच होंगे। सम्पूर्ण टूर्नामेन्ट लीग प्रक्रिया से सम्पादित होगी। इस कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रशासन व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की जिला इकाई मिलकर समस्त कार्य सम्पादित करायेंगे। उन्होंने कार्यक्रम की समस्त तैयारी हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में सहयोग हेतु डाक्‍टर उत्तम ओझा संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ जुड़े रहेंगे। मंत्री ने अवगत कराया गया कि उक्त उदघाटन अवसर पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किया जायेगा। इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, कमलेश मौर्य, पवन चौबे आदि उपस्थित रहे।

उद्घाटन मैच में विवेक हाकी अकादमी ने हासिल की 4-0 से जीत

बड़ालालपुर स्थित डा. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल के एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर रविवार को शुरू बनारस गोल्ड कप जिला पुरुष/महिला हाकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच विवेक हाकी अकादमी ने अपने नाम किया। कैंट स्टार का 4-0 से रौंदते हुए विवेक अकादमी-बी ने शानदार शुरू की है। वहीं विवेक अकादमी की महिला टीम ने बीएचयू क्लब को 4-0 से मात दी। पुरुष वर्ग के दूसरे मैच में गंगापुर क्लब ने साई क्लब-बरेका को 4-0 से व महिला वर्ग के दूसरे मैच में सिगरा क्लब ने विवेक अकादमी को 3-0 से हराया। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि ओलिंपियन ललित कुमार उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के क्रीड़ा अधिकारी समीर पाल थे। मैच के निर्णायक आशीष सिंह, आनंद पाठक, सुधीर कुमार, भरत, जावेद व शशिकांत सिंह थे। आयोजन सचिव सतीश नारायण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी