थोक में दो-तीन तो फुटकर में 10 रुपये तक सर्जिकल मास्क, 20 से 25 रुपये थोक रेट में एन-95 मास्क

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले साल से ही मास्क की मांग एवं आपूर्ति काफी बढ़ गई है। हालांकि वाराणसी में इस बार इसकी अधिक उपलब्धता के कारण महज 20 से 25 रुपये थोक रेक में ही इसकी बिक्री हो रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:51 PM (IST)
थोक में दो-तीन तो फुटकर में 10 रुपये तक सर्जिकल मास्क, 20 से 25 रुपये थोक रेट में एन-95 मास्क
वाराणसी के बाजार में इस बार सभी तरह के मास्‍क ही उपलब्‍धता है।

वाराणसी, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले साल से ही मास्क की मांग एवं आपूर्ति काफी बढ़ गई है। पिछले साल तो अचानक मांग होने के कारण एन-95 मास्क तो 200 रुपये तक में बिकने लगे थे। हालांकि इस बार इसकी अधिक उपलब्धता के कारण महज 20 से 25 रुपये थोक रेक में ही इसकी बिक्री हो रही है। वहीं सर्जिकल मास्क तो 10 रुपये तक में बेचा जा रहा हैं, जबकि इसका थाेक रेट मात्र दो से तीन रुपये ही है।

जानकार बताते हैं कि एन-95 मास्क सिर्फ मेडिकल स्टाफ के ही उपयोग में आवश्यक है। कारण के डॉक्टर या अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ को कई मरीजों का सामना करना पड़ता है। भले ही एन-95 मास्क महंगा होता है, लेकिन इसका उपयोग भी एक दिन से अधिक उचित नहीं होता है। ऐसे में लोग कपड़े के बने मास्क की ओर ही अधिक ध्यान दे रहे हैं। वहीं सर्जिकल मास्क तीन से चार घंटे तक ही उपयोग कर फेंक देने की सलाह दी जाती है। ऐसे में अगर कपड़े के मास्क के ऊपर से सर्जिकल मास्क पहन लिया जाएं तो संक्रमण से बचा जा सकता है।

सर्जिकल मास्क की खासा जरूरत को अवसर में बदलते हुए कुछ दुकानदार 10 रुपये तक में बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी दुकानदार हैं कि सर्जिकल मास्क मात्र चार से पांच रुपये तक में बेच रहे हैं। पूर्वांचल की सबसे बड़ी सप्तसागर दवा मंडी के सर्जिकल आइटम विक्रेता संजय गुप्ता ने बताया कि एन-95 मास्क का थोक रेट 20 से 25 रुपये एवं सर्जिकल मास्क का थोक भाव दो से तीन रुपये तक है। इस दवा मंडी से वाराणसी के साथ ही पूरे पूर्वांचल में आपूर्ति की जाती है।

chat bot
आपका साथी