साेनभद्र में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल गिरने से आपूर्ति बाधित

सोनभद्र में सोमवार की देर तेज आंधी व पानी ने जमकर तबाही मचाई। मंगलवार की सुबह भी कई क्षेत्रों में चली तेज आंधी के कारण पेड़ व विद्युत पोल धराशाई हो गए। बिजली पोल गिरने के कारण कई इलाकों की बिजली गायब हो गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:18 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:18 PM (IST)
साेनभद्र में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल गिरने से आपूर्ति बाधित
सोनभद्र में तेज आंधी के कारण पेड़ व बिजली के पोल धराशाई हो गए।

सोनभद्र, जेएनएन। जिले में सोमवार की देर तेज आंधी व पानी ने जमकर तबाही मचाई। मंगलवार की सुबह भी कई क्षेत्रों में चली तेज आंधी के कारण पेड़ व बिजली के पोल धराशाई हो गए। विद्युत पोल गिरने के कारण कई इलाकों की बिजली गायब हो गई। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बिजली बहाली के लिए प्रयास कर रहे हैं।

आंधी के कारण विभिन्न इलाकों में दर्जनों पेड़, बिजली पोल व तार गिर गए। कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इससे शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में रात व मंगलवार के दिन भर बिजली गुम हो गई। मंगलवार की सुबह आंधी-पानी से ओबरा क्षेत्र में भी जमकर बर्बादी मचाई है। कई क्षेत्रों में पेड़ उखड़कर जमींदोंज हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का तार व दर्जनों की संख्या ने पोल गिर गया।

पिछले पांच दिनों से लगातार जिले में आंधी व पानी का दौर चल रहा है। बारिश होने के कारण खेतों में पड़े गेहूं की फसल बर्बाद होने लगी है। भूसे भी खलिहान में ही बर्बाद हो रहे हैं। किसानों ने बताया कि अगर कुछ दिन इसी तरह मौसम रहा तो उन लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

शक्तिनगर क्षेत्र में सोमवार की देर शाम आई तेज आंधी, तूफान के साथ जमकर बारिश हुई। पूरी रात आंधी, पानी का दौर चलता रहा। आंधी से जहां जगह-जगह पेड़ टूट एवं उखड़ कर गिर पड़े वहीं विद्युत तार टूटने से क्षेत्र की बिजली भी गुल रही। सोमवार की शाम आई तेज आंधी, पानी से एनसीएल खड़िया, एनटीपीसी शक्तिनगर परियोजना के आवासीय कालोनियों सहित अम्बेडकरनगर, खड़िया, बसस्टैण्ड बाजार, पीडब्ल्यूडी मोड़, चिल्काडांड़ बस्ती, निमियाडांड़, चिल्काडांड़ बाजार, राजकिशन मजदूर बस्ती, कोटा, ज्वालामुखी, तारापुर, परसवार राजा, मर्रक क्षेत्र में कई जगह पेड़ टूट कर गिर पड़े तो कहीं - कहीं पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर पड़े। पेड़ गिरने से कई जगह रात भर रास्ता जाम रहा। बिजली के पोल गिरने व तार टूटने से परियोजनाओं के आवासीय परिसर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल रही।

chat bot
आपका साथी