वाराणसी में बीएचयू प्रोफेसर के घर चोरी, ग्रिल काटकर ढाई लाख के गहने और नगदी चुराए

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सुंदरपुर चौकी के एक दारोगा ने अशोभनीय व्यवहार करते हुए नसीहत देकर वापस चला गया। डॉ. विनय राय ने सुबह अपने एक संबंधी अधिकारी को आपबीती बताई जिनके फोन आने के बाद चितईपुर थाना के पुलिसकर्मी सक्रिय हुए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:20 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:20 PM (IST)
वाराणसी में बीएचयू प्रोफेसर के घर चोरी, ग्रिल काटकर ढाई लाख के गहने और नगदी चुराए
डॉ. विनय कुमार राय के घर मनबढ़ चोरों ने खिड़की का ग्रिल काटकर लाखों के गहने और नगदी उड़ा दिया।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर चौकी अंतर्गत वृंदावन कालोनी चितईपुर में रहने वाले डॉ. विनय कुमार राय के घर मनबढ़ चोरों ने खिड़की का ग्रिल काटकर लाखों के गहने और नगदी उड़ा दिया। जबकि परिवार घर के अंदर सो रहा था। आलमारी की आवाज आने पर बहू अमृता की नींद खुलने पर चोर भाग गए। डॉ. विनय राय के अनुसार रात दो बजे के बाद की घटना है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सुंदरपुर चौकी के एक दारोगा ने अशोभनीय व्यवहार करते हुए नसीहत देकर वापस चला गया। डॉ. विनय राय ने सुबह अपने एक संबंधी अधिकारी को आपबीती बताई जिनके फोन आने के बाद चितईपुर थाना के पुलिसकर्मी सक्रिय हुए।

बीएचयू भूगोल विभाग के प्रोफेसर विनय राय चितईपुर स्थित वृंदावन कालोनी में मकान बनाकर अपने बेटे डॉ. पुनीत राय और बहू अमृता राय बैंक मैनेजर के साथ रहते हैं। मंगलवार की रात घर में परिवार के लोग सो रहे थे।बाहर से पूजा की खिड़की के ग्रिल काटकर चोर अंदर घुसे तो कमरे में रखा सामान अस्त व्यस्त कर दिए। इसके बाद जिस कमरे में बेटे और बहू सो रहे थे उसे खोलकर आलमारी में रखा मंगलसूत्र और चेन तथा पर्स में रखा लगभग 6000 नगदी चुरा लिए। अचानक अमृता की नींद खुली तो देखते ही चोर भाग गए। जबतक परिवार के लोग जागते तबतक चोर मौके से भाग निकले।

डॉ. विनय राय ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दिया। मौके पर सुंदरपुर चौकी के दारोगा सुभाष चंद्र वर्मा सिपाहियों के साथ पहुंचे जिन्होंने घटना के बारे में कोई रुचि नहीं दिखाई और अशोभनीय व्यवहार करते हुए चले गए। डॉ. विनय सिंह ने बताया कि घटना के बाद सामान जाने का उतना दुःख नहीं है लेकिन कोई घटना हो जाती तो क्या करते? बताया‍ कि इसको लेकर परिवार काफी सहमा है। ऊपर से पुलिस के व्यवहार से काफी तकलीफ हुई। उन्होंने बताया कि सुबह चौकी प्रभारी चितईपुर अर्जुन सिंह आये जिन्होंने अच्छे से जांच और व्यवहार किया। घटना की सूचना थाने पर दे दी गई है। प्रोफेसर के अनुसार करीब ढाई लाख रुपये की चोरी हुई है।

chat bot
आपका साथी