बोले प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्लू - 'बीजेपी सरकार श्मशान निर्माण में दलाली कर रही है'

उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विश्वविजय सिंह ने कहा कि बैठक में कार्यकर्त्ताओं का उत्साह आमजन की उपस्थिति से लग रहा है लोग कांग्रेस से आशान्वित है जवान किसान मजदूर सभी वर्तमान सरकार से पूरी तरह त्रस्त है। न्यायपंचायत से लेकर गांव स्तर तक कांग्रेस पार्टी शीघ्र संगठन तैयार कर लेगी।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 04:23 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 05:34 PM (IST)
बोले प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्लू -  'बीजेपी सरकार श्मशान निर्माण में दलाली कर रही है'
न्यायपंचायत से लेकर गांव स्तर तक कांग्रेस पार्टी शीघ्र संगठन तैयार कर लेगी।

आजमगढ़, जेएनएन। संगठन सृजन अभियान के क्रम में निजामाबाद विधानसभा के मिर्जापुर ब्लाक की पेड़रा न्यायपंचायत की बैठक में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजयकुमार लल्लू (विधायक) विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्वविजय सिंह, एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मणीन्द्र मिश्रा एवं अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह थे, बैठक की अध्यक्षता रविशंकर पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष ने की कार्यक्रम का संचालन आशुतोष द्विवेदी पीसीसी सदस्य ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार जीरो टालरेंस की बात करती है, बीजेपी सरकार में चालीस घोटाले सामने आये हैं। पशुधन विभाग से लेकर सहकारिता विभाग में घोटाले ही घोटाले मिले, यहांं तक कि यह सरकार श्मशान के निर्माण में भी दलाली कर रही है जिसके परिणामस्वरूप गंभीर हादशा हुआ, यह सरकार नौजवानों को रोजगार देने मे अक्षम साबित हुयी। अपराध चरम पर है, बेटी बचाओ का नारा देने वाली बीजेपी के सरकार मे महिलायें सुरक्षित नहीं हैं। कांग्रेस सभी मुद्दों पर लगातार आंदोलन कर रही है, उन्होंने कहा न्यायपंचायत से लेकर गाव स्तर तक संगठन खड़ा किया जा रहा है, किसानो नौजवानों से लगातार संवाद किया जा रहा है कांग्रेस प्रदेश में राजनीति का नया आयाम दर्ज करेगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विश्वविजय सिंह ने कहा कि बैठक में कार्यकर्त्ताओं का उत्साह आमजन की उपस्थिति से लग रहा है लोग कांग्रेस से आशान्वित है, जवान किसान मजदूर सभी वर्तमान सरकार से पूरी तरह त्रस्त है। न्यायपंचायत से लेकर गांव स्तर तक कांग्रेस पार्टी शीघ्र संगठन तैयार कर लेगी। और पूरी ताकत से जनता की लड़ाई लड़ेगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव मणीन्द्र मिश्रा ने कहा तीनो काले कृषि कानूनों को लेकर आजमगढ़ के किसानों में रोष है, कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी रहेगी आजमगढ़ मे न्याय पंचायतोंं के गठन का काम तेजी से चल रहा है। 

जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि सभी दस विधानसभाओ में शीघ्र ही गांव स्तर तक पार्टी का संगठन तैयार हो  तैयार हो जायेगा।उत्साहित कांग्रेसजन वरीयता के आधार पर लगातार संगठन सृजन पर काम कर रहे हैं।कार्यक्रम मे पूर्णमासी प्रजापति, ओंकार पाण्डेय, अंशुमाली राय, वसीक अहमद, सत्य प्रकाश मिश्र, नदीम अहमद, शादाब अहमद, नेसार अहमद, प्रमोद मौर्य, इश्तेयाक अहमद, कमला पाठक, पंकज मोहन सोनकर, डा. आदित्य सिंह, अखिलेश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी