Varanasi Airport : स्पाइसजेट ने वाराणसी से मुंबई और चेन्नई के लिये बढ़ाये अपने विमान

एयरलाइंस द्वारा जारी शेड्यूल अनुसार स्पाइसजेट का विमान एसजी 201 शनिवार से सुबह 5.40 बजे मुंबई से उड़ान भरेगा जो 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। वाराणसी से यही विमान 8.30 बजे उड़ान भरेगा जो 10.40 बजे मुंबई पहुंचेगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:38 PM (IST)
Varanasi Airport : स्पाइसजेट ने वाराणसी से मुंबई और चेन्नई के लिये बढ़ाये अपने विमान
मुंबई और चेन्नई के लिये निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट द्वारा अपनी विमान सेवा बढायी जा रही है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। बाबतपुर एयरपोर्ट से मुंबई और चेन्नई के लिये निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट द्वारा अपनी विमान सेवा बढायी जा रही है। नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा स्‍वीकृति मिल चुकी है, शनिवार से इन दोनों रूट पर दोनों नये विमानों को आवागमन प्रारंभ हो जायेगा। विमान प्रारंभ हो जाने के बाद वाराणसी से मुंबई के लिये स्पाइसजेट के दो विमान संचालित होने लगेंगे जबकी चेन्नई के लिये एयरलाइंस का पहला विमान है। यह भी बता दें कि इन दोनों हवाई रूटों पर पहले से ही अन्य विमानन कंपनियों द्वारा ​भी विमान संचालित किये जाते हैं।

एयरलाइंस द्वारा जारी शेड्यूल अनुसार स्पाइसजेट का विमान एसजी 201 शनिवार से सुबह 5.40 बजे मुंबई से उड़ान भरेगा जो 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। वाराणसी से यही विमान 8.30 बजे उड़ान भरेगा जो 10.40 बजे मुंबई पहुंचेगा। यह विमान सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरूवार, शनिवार और रविवार को संचालित किया जायेगा। इसी तरह चेन्नई के लिये स्पाइसजेट का विमान एसजी 547 सायं 7.55 बजे चेन्नई से उड़ान भरेगा जो रात्रि 10.05 बजे वाराणसी पहुंचेगा। यही विमान एसजी 546 बनकर रात्रि 10.35 बजे वाराणसी से उड़ान भरेगा जो रात्रि 12.55 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरेगा। यह विमान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को संचालित किया जायेगा।

सेवाओं में इजाफा : वाराणसी अब देश के लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रों से विमान सेवाओं से जुड़ चुका है। विमान कंपनियों के लिए यह रूट मुनाफे का साबित हो रहा है। ऐसे में नए रूट को जोड़ने का प्रयास भी खूब किया जा रहा है। निजी विमान सेवाओं में इजाफा होने के साथ ही विमान सेवाएं अब पूर्वांचल को जोड़ने लगी हैं। अब पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही विमानों की सेवाएं भी शुरू हो चुकी हैं। इनको विस्‍तार देने के लिए अब निजी कंपनियां आगे आने लगी हैं। इस कड़ी में पहल सबसे पहले स्‍पाइसजेट ने किया है। 

chat bot
आपका साथी