देव दीपावली पर PM के वाराणसी दौरे की तैयारियों के लिए पहुंची एसपीजी, CM भी करेंगे निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पूर्व शुक्रवार की सुबह एसपीजी टीम ने एयरपोर्ट पर मुख्य टर्मिनल भवन एप्रन सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिकारियों संग निरीक्षण किया। इसके बाद निरीक्षण के उपरांत एसपीजी टीम शहर प्रस्थान कर गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:50 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 01:20 PM (IST)
देव दीपावली पर PM के वाराणसी दौरे की तैयारियों के लिए पहुंची एसपीजी, CM भी करेंगे निरीक्षण
एसपीजी टीम ने एयरपोर्ट पर मुख्य टर्मिनल भवन, एप्रन सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिकारियों संग निरीक्षण किया।

वाराणसी, जेएनएन। पीएम नरेंंद्र मोदी के 30 नवंबर को वाराणसी आगमन के मद्देनजर विशेष विमान से एसपीजी की टीम शुक्रवार की सुबह 9.40 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। एसपीजी टीम ने एयरपोर्ट पर मुख्य टर्मिनल भवन, एप्रन सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिकारियों संग निरीक्षण किया। इसकेे बाद निरीक्षण के उपरांत एसपीजी टीम शहर प्रस्थान कर गई।

एयरपोर्ट पर की एएसएल बैठक

पीएम आगमन के मद्देनजर एसपीजी की टीम शुक्रवार को सुबह 9:40 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्पेशल विमान पहुंची। एसपीजी टीम ने एयरपोर्ट पर मुख्य टर्मिनल भवन, एप्रन सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिकारियों संग निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत एसपीजी टीम मुख्य टर्मिनल भवन में स्थित कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों संग एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग) बैठक की। आधे घंटे चली इस बैठक में एसपीजी के आईजी आलोक शर्मा, डीएम कौशल राज शर्मा, एएससपी अमित पाठक, एसपीआरए मार्तण्ड प्रताप सिंह, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार, आईबी, एलआईयू, एयरलाइंस सहित सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही संबंधित अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक करने के बाद टीम 11.30 बजे एयरपोर्ट से शहर प्रस्थान किया।

मुख्‍यमंत्री भी लेंगे तैयारियों का जायजा

सीएम योगी आदित्‍यनाथ तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार की दोपहर वाराणसी पहुंच रहे हैं। जारी प्रोटोकाल के अनुसार मुख्‍यमंत्री 2.50 बजे - खजुरी (राजातालाब) हेलीपैड पहुंचेंगे, ब्रीफिंग और निरीक्षण 3.30 बजे, डोमरी हेलीपैड 3.45 बजे, नाव से राजघाट 4.30 बजे, नाव से ललिताघाट, कारिडोर भ्रमण,  काशी विश्वनाथ दर्शन - शाम पांच बजे, जलमार्ग से राजा चेत सिंह घाट  5.35 बजे, रविदास घाट 5.40 बजे पहुंचेंगे।  कार से लंका, डीरेका, लहरतारा-कैंट, चौकाघाट होते हुए 6.10 बजे सर्किट हाउस पहुंंचेंगे। शाम 6.25 बजे पीएम संबंधित कार्यक्रमों की तैयारी पर बैठक करेंगे और 8.25 बजे सारनाथ पुरातात्विक स्थल में लाइट एंड साउंड शो अवलोकन के बाद रात 8.45 बजे प्रस्थान करेंगे और एयरपोर्ट से  लखनऊ रवाना हो जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी