वाराणसी में कोरोना टीका लगवाने में शहर से दूनी है गांव वालों की रफ्तार, जनपद में 1313390 लाभार्थियों को लगा डोज

अप्रैल से जनसामान्य के लिए शुरू टीकाकरण अभियान के तहत अब तक जनपद में 1313390 लाभार्थियों को टीका लगाया गया जिनमें 1049798 को प्रथम डोज व 263592 को दूसरी डोज का टीका लगा। एक माह की बात करें तो टीका लगवाने में शहरी के मुकाबले ग्रामीण आगे निकल गए हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 07:04 PM (IST)
वाराणसी में कोरोना टीका लगवाने में शहर से दूनी है गांव वालों की रफ्तार, जनपद में 1313390 लाभार्थियों को लगा डोज
स्वास्थ्य विभाग ने अब शहरी क्षेत्रों में केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। अप्रैल से जनसामान्य के लिए शुरू टीकाकरण अभियान के तहत अब तक जनपद में 1313390 लाभार्थियों को टीका लगाया गया, जिनमें 1049798 को प्रथम डोज व 263592 को दूसरी डोज का टीका लगा। विगत एक माह की बात करते तो टीका लगवाने में शहरी लोगों के मुकाबले ग्रामीण आगे निकल गए हैं। तीन अगस्त को वृहद टीकाकरण अभियान ट्रायल के तौर पर चला। रिकार्ड 44895 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें ग्रामीण केंद्रों पर 67.46 फीसद, जबकि शहरी केंद्रों पर महज 32.52 फीसद लाभार्थी ही पहुंचे।

लगातार बने अंतर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अब शहरी क्षेत्रों में केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। रोजाना सुबह आठ बजे स्लाट खोले जा रहे हैं और उसी दिन सुबह 10 बजे से टीका भी लगाया जा रहा है। यानी लाभार्थी पंजीयन व स्लाट बुकिंग के कुछ ही देर बाद अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकता है। इसके अलावा शहरी केंद्रों पर 15 फीसद लाभार्थियों काे मौके पर ही पंजीयन कराते हुए टीका लगवाने की सहुलियत दी गई। इसका नतीजा रहा कि पांच अगस्त को शहरी क्षेत्र के लोगों ने टीकाकरण में बढ़त बनाई। ग्रामीण क्षेत्र के जहां 8911 लोगों ने टीका लगवाया वहीं शहरी क्षेत्र के 9344 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया।

विगत एक पखवारे में टीकाकरण की स्थिति

जुलाई ग्रामीण शहरी

20 5578 5167

21 7996 4705

22 10336 7476

23 10723 7230

24 6730 6200

26 2906 5063

27 3081 5360

28 3036 5293

29 3164 5099

30 3281 5418

31 5371 7744

अगस्त ग्रामीण शहरी

02 10902 8263

03 30289 14606

04 10008 9675

05 8911 9344

chat bot
आपका साथी