वाराणसी में IPL 2020 में सट्टा कारोबारी पकड़े गए, नगदी के साथ पांच सटोरिये गिरफ्तार

आइपीएल मैच पर सट्टा खेल रहे पांच सटोरियों को लंका पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बीती रात माधव मार्केट लंका से गिरफ्तार किया। पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से पांच मोबाइल और एक लाख 90 हजार रुपये बरामद हुआ।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 03:56 PM (IST)
वाराणसी में IPL 2020 में सट्टा कारोबारी पकड़े गए, नगदी के साथ पांच सटोरिये गिरफ्तार
वाराणसी, लंका थाने में पकड़े गए सट्टेबाज ,बीच में इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय।

वाराणसी, जेएनएन। आइपीएल मैच पर सट्टा खेल रहे पांच सटोरियों को लंका पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बीती रात माधव मार्केट लंका से गिरफ्तार किया। पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से पांच मोबाइल और एक लाख 90 हजार रुपये बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार शहर में आइपीएल 2020 को लेकर सटोरियों की बढ़ रही गतिविधि को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को मैच में सट्टा लगाने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने रात में सूचना पर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सट्टा खेल रहे पांच सटोरियों को रंगेहाथों पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार सटोरियों का पूरा कारोबार आनलाइन तरीके से संचालित हो रहा था।

आइपीएल मैच पर इन दिनों सट्टे का बाजार गर्म है और सटोरियों संग सट्टेबाजी का खुमार लोगों के बीच देखा जा सकता है। शहर में इस समय आइपीएल मैचों पर रोजाना लाखों का सट्टा लगाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच और लंका पुलिस टीम ने एकबार फिर चार सटोरियों को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 1 लाख 90 हजार नगद सहित पांच मोबाइल बरामद हुआ है। इसके पहले लंका पुलिस ने छह अक्टूबर को भगवानपुर के एक मकान में आईपीएल पर लग रहे सट्टे से आरोपितों के पास से 6 लाख 90 हजार और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था।

इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि मंगलवार की रात माधव मार्केट लंका स्थित एक कमरे में आईपीएल मैच पर सट्टा खेलने की सूचना मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच और लंका टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों के पास से पांच मोबाइल और सट्टे के 1 लाख 90 हजार बरामद हुए। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम अंकित सिंह निवासी राजेन्द्र विहार कालोनी, नेवादा, आदर्श कुमार सिंह, आत्रे निवास लंका, संजय तिवारी जानकी नगर, सामने घाट लंका और अनिल पटेल सामने घाट बताया। पकड़े गए आरोपितों से लंका पुलिस पूछताछ और उनके पास से बरामद मोबाइल के कॉल डिटेल से इस धंधे में संलिप्त लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी