Zilla Panchayat 2021 : पूर्वांचल के जिलों में जानिए जिला पंचायतों का समीकरण, सपा ने बनाई बढ़त

Zilla Panchayat पूर्वांचल के वाराणसी सहित साेनभद्र बलिया मऊ गाजीपुर जौनपुर आजमगढ़ मीरजापुर भदोही चंदौली आदि जिलों में पंचायत चुनाव का अंं‍तिम परिणाम लगभग स्‍पष्‍ट हो चुका है। एक दो जिलों को छोड़कर सभी का परिणाम आ चुका है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 12:41 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 01:14 PM (IST)
Zilla Panchayat 2021 : पूर्वांचल के जिलों में जानिए जिला पंचायतों का समीकरण, सपा ने बनाई बढ़त
चुनाव परिणाम आने के साथ ही जिला पंचायतों की स्थिति लगभग स्‍पष्‍ट होती जा रही है।

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल के वाराणसी सहित साेनभद्र, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मीरजापुर, भदोही, चंदौली आदि जिलों में पंचायत चुनाव का अंं‍तिम परिणाम लगभग स्‍पष्‍ट हो चुका है। एक दो जिलों को छोड़कर सभी का परिणाम आ चुका है। चुनाव परिणाम आने के साथ ही जिला पंचायतों की स्थिति लगभग स्‍पष्‍ट होती जा रही है। हालांकि, निर्दल प्रत्‍याशियों ने पार्टियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रखी हैं। जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशियों ने अपना परचम कई जिलोंं में लहराया है।  

1- आजमगढ़

कुल सीट : 84

भाजपा : 10

सपा : 25

बसपा : 14

सुभासपा : 00

कांग्रेस : 01

ओलमा काउंसिल : 01

निर्दल : 27

अपना दल : 01

आम आदमी पार्टी : 01

सुभासपा : 01

नोट : तीन सीटों का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है।

---------------------------------------------------

2-भदोही

कुल सीट: 26

भाजपा : 02

सपा : 03

बसपा : 00

अपना दल : 00

सुभासपा :00

निर्दल : 21

नोट- अभी एक -दो स्थानों पर मतगणना चल रहा है। दोपहर बाद परिणाम घोषित होने की संभावना।

---------------------------------------------------

3-चंदौली 

कुल सीट : 35

भाजपा : 08

सपा : 14

बसपा : 03

निर्दलीय : 08

भागीदारी मोर्चा : 01

समाजवादी जनवादी : 01

---------------------------------------------------

4- मऊ 

कुल सीट 34

भाजपा : 03

कांग्रेस : 01

सपा : 02

बसपा : 07

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी: 01

अपना दल : 01

सुभासपा : 04

आप : 00

निर्दल : 15 निर्दल

---------------------------------------------------

5-गाजीपुर

कुल सीट : 67

भाजपा : 06

सपा : 10

बसपा : 10

सुभासपा : 02

कांग्रेस : 00

अपना दल : 00

एआईएमआईएम : 02

निर्दल : 37

---------------------------------------------------

6- जौनपुर

कुल सीट: 83

भाजपा : 15

सपा : 30

बसपा : 10

अपना दल : 7

सुभासपा :00

एमआइएम (ओवैसी): 1

कांग्रेस: 00

निर्दल : 20

(सपा ने अपना उम्मीदवार जिले में घोषित नहीं किया था। हालांकि निर्दल जीते 30 लोगों को सपा जिलाध्यक्ष अपना कार्यकर्ता व पदाधिकारी बता रहे हैं। )

---------------------------------------------------

7-मीरजापुर

कुल सीट : 44

घोषित : 29

भाजपा : 01

सपा : 16

बसपा : 03

कांग्रेस : 03

अपना दल : 04

निर्दल : 02

---------------------------------------------------

8-सोनभद्र

कुल सीट : 31

भाजपा : 6

सपा : 12

बसपा : 2

अपना दल : 2

सुभासपा :0

निर्दल :9

---------------------------------------------------

9-बलिया

कुल सीट : 58

भाजपा : 08

सपा : 12

बसपा : 07

सुभासपा : 10

कांग्रेस : 01

निर्दल : 20

अपना दल : 00

---------------------------------------------------

10- वाराणसी

सीट - 40

भाजपा-6

सपा-12

कांग्रेस-3

बसपा-3

सुभासपा-3

अपना दल -2

अपना दल एस-1

निर्दल-2

2 पर काउंटिंग

5 का परिणाम नही जारी

सपा समर्थित एक प्रत्याशी की मौत 

chat bot
आपका साथी