Sonbhadra Panchayat Elections 2021 : मतगणना के 70 घंटे बाद 31 विजेताओं को मिला प्रमाण पत्र, हर तरफ दिखी बेचैनी

मंगलवार की देर रात जिला पंचायत सदस्य पद के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित हो सका। जिले के 31 जिला पंचायत सदस्य पद के विजेताओं की घोषणा होने के साथ ही अब जिलाध्यक्ष पद को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:26 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:26 PM (IST)
Sonbhadra Panchayat Elections 2021 : मतगणना के 70 घंटे बाद 31 विजेताओं को मिला प्रमाण पत्र, हर तरफ दिखी बेचैनी
जिले के 31 जिला पंचायत सदस्य पद के विजेताओं की घोषणा कर दी गई।

सोनभद्र, जेएनएन। रविवार को शुरू हुई पंचायत चुनाव की मतगणना काफी सुस्त रफ्तार से शुरू हुई। इसके कारण मंगलवार की देर रात जिला पंचायत सदस्य पद के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित हो सका। जिले के 31 जिला पंचायत सदस्य पद के विजेताओं की घोषणा होने के साथ ही अब जिलाध्यक्ष पद को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सत्ता पक्ष के पास यह सीट जाती है या फिर सबसे अधिक समर्थित प्रत्याशी जीतने वाले समाजवादी पार्टी के पाले में। कुल मिलाकर इस रेस में जिनके साथ निर्दलीय रहेंगे वही इसका विजेता होगा।

उलटफेर को लेकर मची रही खलबली

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोनभद्र में मंगलवार की देर शाम तक खलबली मची रही। जिला पंचायत सदस्य पद के विजेताओं को प्रमाण पत्र न मिलने के कारण विपक्षी दल के नेता देर रात तक कलेक्ट्रेट गेट पर जमे रहे। इस दौरान उलटफेर करने का आरोप उनके द्वारा लगातार लगाया जा रहा था। कई समर्थकों ने तो मुख्य मार्ग तक जाम कर दिया, जिसको लेकर पुलिस को कुछ देर के लिए लाठी भांजनी पड़ी। जिला पंचायत सदस्य के प्रमाण पत्र को लेकर विजयी प्रत्याशी देर रात तक कलेक्ट्रेट में डेरा जमाए फाइनल रिपार्ट तैयार होने का इंतजार करते रहे।

70 घंटे से ऊपर का इंतजार, हर तरफ दिखी बेचैनी

जनपद में जिला पंचायत सदस्य पद 31 हैं। उसकी गणना करने में पूरे करने में तो लगभग 48 से 50 घंटे लगे। लेकिन प्रमाण पत्र देने में 70 घंटे से ऊपर लग गए। मंगलवार तक सभी विजेताओं के नाम साफ थे, लेकिन प्रमाण पत्र न मिलने के कारण हर तरफ बेचैनी साफ देखी जा सकती थी। जीते हुए उम्मीदवारों और दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवारों के समर्थकों में कटाक्ष से माहौल भी खराब कर रहा था। सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कोई जानकारी उनको नहीं दी जा रही थी। हर कदम पर भारी अव्यवस्था के चलते मतगणना हो जाने के बाद भी उसकी घोषणा माइक से नहीं किया गया।

जिला पंचायत के विजेता प्रत्याशियों की सूची

1: नगवां- बिग्गन प्रसाद

2: बरहमोरी- मुनिया

3: रामगढ़- सरिता

4: सोढ़ा-राजाराम

5: तरावां- रितू सिंह

6: हिंदुआरी- मालती

7: मधुपुर- उषा

8: राजपुर- जीरा देवी

9: चुर्क- मोहन

10: सलखन- शिवमंगल

11: सिरसिया ठकुराई- राधिका

12: सरंगा- अविनाश सिंह

13: मुर्तिया- नीरज कुमार

14: हिनौती- अमरावती

15: तिलौलीकला- सतेंद्र नारायण

16: शाहगंज- संगीता

17: पटवध- अरविंद

18: जुगैल- उत्तरा त्रिपाठी

19: कचनरवा- छविंद्रनाथ

20: निगाई- आनंद

21: पनारी- अनिल कुमार यादव

22: कुलडोमरी- फुलरी

23: कोटा- (म्योरपुर) पानपती

24: जरहां- रामविचार

25: किरविल- जनकधारी

26: म्योरपुर- सुषमा सिंह

27: घघरी- जयप्रकाश पांडेय

28: बभनी- पूनम विश्वकर्मा

29: बघाडू़-जुबेर आलम

30: धनौरा- कविता देवी

31: विंढमगंज- आशा देवी

chat bot
आपका साथी