मां का व्यवहार नहीं आया रास तो दोस्तों संग मिलकर उतार दिया मौत के घाट

हत्‍या की वजह जानकर पुलिस भी हैरान है क्‍याेंकि मां के व्यवहार से तंग आकर पुत्र ने ही अपने दो अन्‍य दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी थी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:49 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 02:37 PM (IST)
मां का व्यवहार नहीं आया रास तो दोस्तों संग मिलकर उतार दिया मौत के घाट
मां का व्यवहार नहीं आया रास तो दोस्तों संग मिलकर उतार दिया मौत के घाट

वाराणसी (जेएनएन)। कैंट पुलिस ने अाखिरकार दो दिन पुराने मीरा जायसवाल हत्याकांड का खुलासा शनिवार को कर दिया। दरअसल दो दिन पहले कैंट थाना क्षेत्र के लालपुर पोखरे में मीरा जायसवाल की लाश मिली थी।

हत्या की वजह जानकर पुलिस भी अब हैरान है क्याेंकि मां के व्यवहार से तंग आकर पुत्र ने ही अपने दो अन्य शातिर दिमाग दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इंस्पेक्टर कैंट राजीव रंजन उपाध्याय और उनकी टीम ने 48 घंटे के अंदर किया जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया तो एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने आरोपियों को मीडिया के सामने किया पेश कर खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार का इनाम भी दिया।

मामले में पकड़ा गया मुख्य अभियुक्त मृतका का पुत्र अमित जायसवाल है। इसके दोस्त धीरू सितलानी और शिवम् भी घटना में शामिल थे वह भी अब पुलिस के शिकंजे में हैं। इससे पूर्व शुक्रवार को सिगरा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद, लल्लापुरा निवासी मीरा जायसवाल की हत्या में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे थे। कैंट इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया भी था कि मामले का राजफाश शनिवार को हो जाएगा। मीरा जायसवाल की हत्या में परिजन ही शामिल होने की पहले ही पुष्टि हो गई थी। मीरा जायसवाल के बेटे से हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस मृतका के बेटे के साथ ही कुछ और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।

मीरा जायसवाल बीते मंगलवार से लापता थीं और घर पर मौजूद बेटे रोहित ने इसकी सूचना सिगरा थाने में दर्ज नहीं कराई थी। मां के गायब होने के बाद भी बेटे द्वारा कोई सूचना नहीं देने के चलते वह पहले ही शक के दायरे में आ गया था। हत्या में रोहित के साथ अन्य भी शामिल रहे। 47 वर्षीय मीरा जायसवाल की हत्या कर फेंकी गई लाश गुरुवार को छोटा लालपुर-अनौला में एक पोखरा के किनारे मिली थी। लाश को प्लास्टिक से लपेटकर फेंका गया था। शरीर पर कई जगह चाकू गोदकर हत्या की गई थी। मीरा जायसवाल की अपने पति अनिल से नहीं बनती थी। अनिल बीते डेढ़ सालों से गाजीपुर में रहते हैं। उधर, बेटे से भी मीरा जायसवाल की कुछ दिनों से अनबन चल रही थी।

chat bot
आपका साथी