किसी को मैथ तो किसी को अंग्रेजी के सवालों ने छकाया

जागरण संवाददाता वाराणसी कामन एडमिशन टेस्ट-2020 (कैट) के अभ्यर्थियों को मैथ व अंग्रेजी क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 09:07 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 09:07 PM (IST)
किसी को मैथ तो किसी को अंग्रेजी के सवालों ने छकाया
किसी को मैथ तो किसी को अंग्रेजी के सवालों ने छकाया

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कामन एडमिशन टेस्ट-2020 (कैट) के अभ्यर्थियों को मैथ व अंग्रेजी के सवालों ने खूब छकाया। प्रथम पाली व तृतीय पाली के ज्यादातर अभ्यर्थियों को मैथ के सवाल कठिन लगे। द्वितीय पाली में ज्यादातर अभ्यर्थियों को अंग्रेजी के प्रश्न टफ लगे। तीनों पालियों में इस बार अंग्रेजी का पेपर पिछले वर्ष की तुलना में अधिक कठिन रहा। अंग्रेजी के प्रश्न हल करने में कई अभ्यर्थियों को 30 मिनट से अधिक समय लग गए। इसके चलते कई अभ्यर्थियों के पांच से दस सवाल छूट गए। अभ्यर्थियों को इस बात का काफी मलाल रहा कि उनसे कई सवाल छूट गए।

देशभर के मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए आइआइएम-इंदौर की ओर से रविवार को कैट की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) आधारित परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही प्रश्न पूछे गए थे। प्रथम पाली सुबह 8.30 बजे, द्वितीय पाली पाली दोपहर 12.30 बजे व तृतीय पाली की परीक्षा शाम 4.30 बजे से हुई। दो घंटे के भीतर अभ्यर्थियों को 76 प्रश्नों के उत्तर देने थे। इसमें 26 अंग्रेजी, 26 मैथ व 24 सवाल लाजिकल रीजनिग से पूछे गए थे। परीक्षा में माइनस मार्किग भी थी। इसे देखते हुए जिन सवालों के उत्तर अभ्यर्थियों की समझ में नहीं आ रहे थे, उन्हें उन्होंने छोड़ देना ही बेहतर समझा। जनपद के आठ केंद्रों पर करीब 2500 अभ्यर्थी परीक्षा में पंजीकृत थे। विभिन्न केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति करीब 80 फीसद बताई जा रही है। परीक्षा के संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी।

chat bot
आपका साथी