सोनभद्र में रेणुका नदी पर पुल निर्माण के लिए मृदा परीक्षण शुरू, आवाजाही में होगी सहूलियत

रेणुका नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण के लिए मृदा परीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। रेणुका नदी के पश्चिमी तट पर मिट्टी का नमूना लेने के लिए बोरिंग शुरू हो गई है। बोरिंग के साथ मिट्टी के नमूने को एकत्र किया जा रहा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:00 AM (IST)
सोनभद्र में रेणुका नदी पर पुल निर्माण के लिए मृदा परीक्षण शुरू, आवाजाही में होगी सहूलियत
बोरिंग के साथ मिट्टी के नमूने को एकत्र किया जा रहा है।

सोनभद्र, जेएनएन। रेणुका नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण के लिए मृदा परीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। रेणुका नदी के पश्चिमी तट पर मिट्टी का नमूना लेने के लिए बोरिंग शुरू हो गई है। बोरिंग के साथ मिट्टी के नमूने को एकत्र किया जा रहा है। जिसे लैब में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। इस कार्य में डेढ़ माह का समय लगने की संभावना है। मृदा परीक्षण के बाद खम्भों के निर्माण के लिए कुएं बनाने का स्थान तय किया जाएगा।

फिलहाल मृदा परीक्षण के लिए सैकड़ों बोरिंग बिंदुओं को तय कर लिया गया है। पुल निर्माण की आरम्भिक प्रक्रिया शुरू होने से रेणुकापार के क्षेत्रों में हर्ष व्याप्त है। पुल निर्माण के लिए कई वर्षों से संघर्ष कर रहे प्रतिनिधियों ने मौके का मुआयना कर शाषन-प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। इंटक के जिलाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी ने कहा कि ओबरा सी की पाइप लाइनों को इसी पुल से ले जाना है लिहाजा उत्पादन निगम अपनी अंश पूंजी सेतु निगम को जल्द दें। जिससे पुल निर्माण में तेजी आ सके। गौरतलब है कि सेतु निगम द्वारा पुल और संपर्क मार्ग निर्माण के लिए 76.99 करोड़ रुपये की लागत तय की गई है।

पुल का उपयोग करने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा पुल निर्माण में 36.52 करोड़ का अंशदान दिया जाएगा। बीते मार्च महीने में पुल के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दी थी। शासन द्वारा सभी पहलुओं की जांच के बाद नियमित प्रक्रिया के तहत एक्सपेक्ट फर्दर क्लियरेंस (ईएफसी) का आदेश कर दिया था। अब पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद संभावना है कि पुल को लेकर शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। इस दौरान मौके पर समाजसेवी रमेश सिंह यादव, प्रभात पांडेय, मारकुंडी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव, विश्वनाथ पांडेय एवं मुकेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

प्रतिक्रिया ...

रेणुका नदी पर पुल निर्माण से रेणुका पार के क्षेत्रों में विकास की गति और तेज होगी। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण तेजी से शुरू हो। - संजीव गोड़,विधायक ओबरा

chat bot
आपका साथी