Smart City : 1000 करोड़ का कार्य सितंबर तक होगा पूरा, कार्यों के क्रियान्वयन में वाराणसी स्मार्ट सिटी देश रहा अव्वल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जो बजट प्रस्तुत किया है उसमें प्रदेश के 10 स्मार्ट सिटी के लिए दो हजार करोड़ का प्रविधान हुआ है। इसमें वाराणसी स्मार्ट सिटी के लिए राज्यांश के तौर पर कम से कम दो सौ करोड़ रुपये मिलना तय है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 09:10 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:10 AM (IST)
Smart City : 1000 करोड़ का कार्य सितंबर तक होगा पूरा, कार्यों के क्रियान्वयन में वाराणसी स्मार्ट सिटी देश रहा अव्वल
वाराणसी स्मार्ट सिटी के लिए राज्यांश के तौर पर कम से कम दो सौ करोड़ रुपये मिलना तय है।

वाराणसी, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जो बजट प्रस्तुत किया है उसमें प्रदेश के 10 स्मार्ट सिटी के लिए दो हजार करोड़ का प्रविधान हुआ है। इसमें वाराणसी स्मार्ट सिटी के लिए राज्यांश के तौर पर कम से कम दो सौ करोड़ रुपये मिलना तय है। हालांकि, बजट इससे अधिक भी हो सकता है क्योंकि पूर्व के लक्ष्यों को तय करने में वाराणसी स्मार्ट सिटी कंपनी का कार्य देश स्तर पर सराहनीय है। इसमें निहित विकास कार्यों के क्रियान्वयन में वाराणसी स्मार्ट सिटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप वाराणसी स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से पूरे शहर में काम हो रहा है। एरिया बेस्ड डेवलपमेंट पर फोकस करते हुए गंगा किनारे के वार्डों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। इसके अलावा पूरे शहर में स्मार्ट पोल व सीडीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। 1000 करोड़ के प्रस्तावित कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाएंगे। ई-गवर्नेंस और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्राथमिकता में है। घाटों व मंदिरों के पुनरुद्धार, पेयजल व बिजली की निर्बाध आपूॢत, कूड़ा प्रबंधन और नदी मार्ग को विकसित करने पर जोर है। क्षेत्र के चिह्नित पार्क, कम जगह में मल्टी लेवल पाॄकग, कल्चर कम कन्वेंंशन सेंटर, और टाऊन हाल को स्मार्ट हो रहा है। क्षेत्र में शिल्पी हाट, सेंटर आफ एक्सीलेंस विद हाल आफ फेम, लाइट एंड साउंड शो, नाइट बाजार के साथ पुराने जलाशयों व पोखरों का पुनरुद्धार कर उन्हेंं नया रूप मिल रहा है।

स्मार्ट सिटी योजना से हो रहे कार्य

-21.17 करोड़ से गौदौलिया चौराहे पर पार्किंग

-14.21 करोड़ से मछोदरी स्कूल निर्माण  

-15.40 करोड़ से पांच तालाबों का कायाकल्प

-23.31 करोड़ से टाउनहॉल पाॄकग

 -90.41 करोड़ से बेनियाबाग पाॄकग

 -4.46 करोड़ से पांच पार्कों का सुंदरीकरण

-85.33 करोड़ से छह वार्डों का कायाकल्प

-11.88 करोड़ से घाटों की मरम्मत  

-5.08 करोड़ से हेरिटेज साइनेज

 -66 लाख से चौराहे पर जेब्रा क्रासिंग

-8.87 करोड़ से घाटों पर आडियो-वीडियो सिस्टम

-128.04 करोड़ से सभी चौराहे पर एडवांस कैमरे :

-26.58 करोड़ से दशाश्वमेध प्लाजा

-133 करोड़ से संपूर्णानंद स्टेडियम का विकास कार्य

-72 करोड़ से बिजली व्यवस्था की मानीटरिंग

-21.64 करोड़ से चार्जिंग स्टेशन

-180 करोड़ से रुद्राक्ष कन्वेंंशन सेंटर

स्मार्ट सिटी में निहित योजनाएं

-अम्रुत योजना, स्वच्छ भारत मिशन

-नमामि गंगे, हृदय योजना

-घाटों की मरम्मत, प्रसाद योजना

-संगीत विद्यालयों का विकास

-सुगम्य भारत अभियान, मुद्रा लोन

-आइपीडीएस, जायका

-एंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेमेंट सिस्टम

-कल्चरल कन्वेंंशन सेंटर

-ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर हैं।

करीब 1000 करोड़ के प्रस्ताव पर काम को रहा है

वाराणसी स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से प्रस्तावित योजनाओं पर कर शुरू हो चुका है। करीब 1000 करोड़ के प्रस्ताव पर काम को रहा है। पूरे शहर को फोकस कर योजना बनाई जा रही है।

- गौरांग राठी, नगर आयुक्त व सीईओ स्मार्ट सिटी कंपनी

chat bot
आपका साथी